Prepaid Mobile Number की सभी Calls की Details जाने केवल 5 मिनट में

आपको तो पता ही होगा की हमारे घर पर लगने वाले लैंडलाइन फोन्स का जब बिल आता है तो उसी के अन्दर हमको सभी कॉल की जानकारी मिल जाती है या फिर अगर आपका नम्बर पोस्टपेड हो तो भी आपको बिल में ही सभी कोल की जानकारी प्राप्त हो जाती हैं। लेकिन परिपेड मोबाइल नम्बर में ऐसा कुछ नहीं मिलता।

आपको फोन के जरिए ही कोल की जानकारी मिल सकती है लेकिन अगर आप पुरानी कोल्स की जानकारी लेना चाहते हो तो आपको बहुत मेहनत करनी पडेगी। लेकिन आपको आपकी सुविधा के लिए हमने एक ऐसा रास्ता निकाल लिया है जिसके जरिए आप बहुत ही साधारण तरीके से किसी भी मोबाइल नम्बर की जानकारी हासिल कर सकते हो।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम आपको परिपेड मोबाइल नम्बर की कॉल की जानकारी कैसे प्राप्त करें इसके बारे में बताने वाले हैं। इसकी मदद से आप कोल के साथ-साथ मैसेज की जानकारी भी ले सकते हो। यह बहुत बार जरूरी भी हो जाता है जानना अगर बात किसी घर वाले के बार बार फोन को यूज करने की हो। इनको हम आपको कुछ स्टेप में बतायेंगे। तो शुरू करते हैं।

हम आपको वोडाफोन के मोबाइल नंबर की जानकारी दे रहे हैं। आप इन्हीं स्टेप्स का प्रयोग करके और दूसरी कम्पनी के नंबर पर भी देख सकते हो और जानकारी प्राप्त कर
सकते हो।

परिपेड मोबाइल नंबर की कॉल की जानकारी हेतु कुछ स्टेप्स

1. सबसे पहले तो आपको जिस भी कम्पनी के नंबर की जानकारी लेनी है उस कम्पनी की वेबसाइट पर जाये। इसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं।

2. अगर ये काम आप कम्प्यूटर या लैपटॉप पर करें तो बहुत अच्छा रहेगा। जैसे की हम वोडाफोन का उदहारण रहे तो आप इसकी साइट पर जाकर वहां पर रजिस्टर पर
क्लिक कर दें।

3. जैसे ही आप इसमें अपनी प्रोफाईल बनाते हो तो इसके अंदर आपको फोन नम्बर भी पूछा जायेगा। आप वही नम्बर यूज करें जिसकी आपको डिटेल देखनी हैं।

4. जब आप नंबर डाल दो तो उसके बाद उस नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड चला जायेगा (otp). आपको फिर वह कोड डालना होगा। इसके बाद आपको जो पूछा जाये वो
आपको डालना है जैसे नाम, ईमेल आईडी, नया पासवर्ड आदि।

5. इसके बाद आपको create account पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है और ये करते ही आप लोगिन पेज पर आ जाओगे। इसके अंदर आपको अपने मोबाइल
नम्बर और पासवर्ड डालकर लोगिन करना होगा।

6. लोगिन करने के बाद आपको, अब ये करने के बाद आप इस नम्बर की कोल डिटेल देखना चाहते हो तो आपको प्लान और यूजेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके
बाद आपको वॉयस यूजेज का भी ऑप्शन दिखेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

7. इसके अंदर आपको इस नम्बर की सभी कोल डिटेल प्राप्त हो जायेंगी। अगर यही स्टेप्स लेकर मैसेज देखना चाहो तो ये भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.