₹ 269 में बनाएँ अपने होम थीयटर को USB से वायरलेस

यदि आपके घर में पुराना होम थीयटर (Home Theater) सिस्टम है, जिसमें USB के माध्यम से आप पेन ड्राइव इत्यादि जोड़ कर गाने चलते है, तो अब आप उसी होम थीयटर को बिना ज़्यादा ख़र्चे के ब्लूटूथ एनेबल करके वायरलेस भी बना सकते है।

 

होम थीयटर वायरलेस

होम थीयटर को ब्लूटूथ वायरलेस के फ़ायदे

यदि आपके होम थीयटर में ब्लूटूथ वायरलेस चालू हो जाता है, तो आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से सीधे ही गाने उसमें प्ले कर सकते है, इसके अतिरिक्त अपने मोबाइल पर विडीओ, फ़िल्म या किसी अन्य ऐप्लिकेशन को चलाने के दौरान होम थीयटर के ऑडीओ का उपयोग कर सकते है।

 

कैसे बनाएँ अपने पुराने USB होम थीयटर को वायरलेस

1. ख़रीदें – Bluetooth Device with 3.5mm Connector, Audio Receiver, Adapter Dongle

– आप अपने USB पोर्ट से पावर होने वाला ब्लूटूथ कनेक्टर ख़रीद कर अपने पुराने ऑडीओ सिस्टम को बड़ी आसानी से वायरलेस बना सकते है।

पुराने होम थिएटर को ऐसे बना सकते हैं वायरलेस

2. कहाँ ख़रीदें और क़ीमत कितनी है:

– Bluetooth कनेक्टर आप निम्न लिंक कर जाकर फ़िल्पकार्ट से सिर्फ़ 269/- रुपए में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है:

http://fkrt.it/xKUGa!NNNN

3. कैसे जोड़ें अपने ऑडीओ सिस्टम के साथ:

  • इस ब्लूटूथ कनेक्टर को अपने होम थीयटर के USB पोर्ट में लगाएँ
  • 3.5 mm की ऑडीओ केबल के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टर को अपने ऑडीओ सिस्टम के साथ जोड़ दें
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल या किसी अन्य वायरलेस यंत्र से अपने ऑडीओ सिस्टम पर गाने और साउंड सुन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.