आये दिन हमे कुछ न कुछ ये देखने को मिल रहा है की मार्किट में इन दिनों कोई न कोई कंपनी लोगो के सामने नए फ़ोन ला कर लोगो को हैरान कर रही है तो दूसरी और टेलिकॉम की कंपनिया कुछ न कुछ नया करके लोगो को चौंका रही है …सब तरफ मानो लोगो को सिर्फ सरप्राइज या फिर कुछ स्पेशल न्यूज़ मिल रही है …लेकिन इसी के साथ लोगो के सामने एक और सरप्राइज सामने आने वाला है और वो सरप्राइज देगी Hike..जी हाँ इस बार लोगो को Hike मेसेंजेर लोगो को चौकाने वाली है …
Hike अपने एक जबरदस्त फीचर्स पर काम कर रही है और बहुत जल्दी लोगो को एक तोहफा देने वाली है ..जिससे लोगो को काफी हैरानी भी हो सकती है और उतनी सहूलियत भी …अब आप यह सोच रहे है की Hike आखिरकार करने क्या वाली है तो आइये हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है …
Hike लाने वाली है यह नया फीचर :-
चर्चाओं की माने तो Hike एक नया फीचर लोगो के सामने लाने वाला है और यह फीचर और कोई अन्य फीचर नहीं बल्कि एक पेमेंट फीचर है ..यह फीचर एक ऐसा फीचर होगा जिसके जरिये लोग इस एप्प के जरिये लेन-देन, ट्रांसजेकशन आदि कर सकेगे..जिससे लोगो को काफी मदद मिलेगी ..साथ ही यह भारत का पहला ऐसा मेसेंजेर एप्प होगा जिसमे पेमेंट फीचर को जोड़ा जाएगा …Hike मेसेंजेर एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने की तयारी में जिससे लोग आसानी से पैसे को एक जगह से दुसरे जगह ट्रान्सफर कर सके ….जिससे लोगो को काफी मदद मिलेगी …
व्हाट्सएप्प और फेसबुक को टक्कर देने के रास्ते में Hike…
जिस प्रकार Hike अब अपने एप्प में पेमेंट फीचर को जोड़ने वाला है ठीक उसी प्रकार फेसबुक और वाट्सएप्प भी पेमेंट फीचर लाने वाले है जिससे हाइक इन दोनों को कड़ी टक्कर देगा …रिपोर्ट्स के मुताबिक़ व्हाट्सएप्प आने वाले कुछ ही महीनो में पेमेंट फीचर लांच करने वाला है जिसका पेमेंट फीचर UPI और BHIM एप्प पर आधारित होगा…
अगर हाइक भी जल्द से जल्द इस पेमेंट फीचर को सबके सामने लाता है तो यह भारत का ऐसा एप्प बन जायगा जो सबसे विशिस्ट श्रेणी में गिना जायेगा ..लेकिन हाइक ने इसके बारे में अभी कुछ खुल कर नहीं कहा है लेकिन खबरों की माने तो वह इस फीचर के लिए एक बैंक से बात कर रहा है जिसके जरिये पेमेंट सर्विसेज को जोड़ा जा सके …