इन दिनों दिन-ब-दिन टेक्नोलॉजीयो की भरमार चल रही है ..और तो और जबसे मार्केट में जिओ ने कदम रखा है तबसे मानो लोग बे-फ़िक्र हो कर इन्टरनेट, फ्री वाईस कालिंग का मजा ले रहे है लेकिन इसके बावजूद भी लोग अन्य टेलिकॉम कंपनियों का साथ नहीं छोड रहे है और उनकी दी गयी सुविधा का लाभ ले रहे है …जैसा की यह देखने को मिलता है की कभी-कभी हमको इमरजेंसी में किसी व्यक्ति से बात करना पड जाता है या फिर उस वक़्त हमारे पास मोबाइल फ़ोन चार्ज नहीं होता या फिर कोई परेशानी आ जाती है ….
कभी-कभी कुछ परेशानियो के चलते हम उन लोगो को वोइस कालिंग के जरिये मेसेज देना चाहते है या बात करना चाहते है पर कर नही पाते ..ऐसी दुविधा के लिए आज हम आपको ऐसी उपयोगी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जो आपको किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए 4 मिनट देती है और आप ऐसे में किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते है ..इस वेबसाइट से आप किसी से भी फ्री में बात कर सकते है और आपको इसके लिए पुरे 4 मिनट मिलेंगे जो एमेरजेंसी के लिए काफी है ..अगर आपके पास माइक्रोफ़ोन है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से इसका आसानी से उपयोग कर सकते है …आइये जानते है इसको ऑपरेट किस तरीके से किया जाता है …
इस तरीके से करे कंप्यूटर और लैपटॉप में फ्री-वोइस कॉल :-
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र में जाकर Call2freinds.com में जाए
2. इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उसमे आप .. Test Call वाले आप्शन का चुनाव करे
3. इसके बाद आप देखेंगे की आपके सामने एक फ़ोन बना हुआ आयगा …वह आपको अपना Country Code डालना है जैसे इंडिया का +91 है
4. उसके बाद आप इसके आगे उस नंबर को डायल करे जिससे आप बात करना चाहते है
5. डायल करने के बाद आपको रिंग सुनाई देगी और जैसे की हमे नार्मल कालिंग के जरिये सुने देती है ..अब सामने वाला उस फ़ोन को उठायगा तो आपके स्क्रीन में एक टाइमर आ जायगा जो 4 मिनट का रहेगा
तो दोस्तों इस प्रकार आप देखेंगे की आप किसी भी व्यक्ति को कभी भी किसी वक़्त इस वेबसाइट के जरिये कालिंग कर सकते हो …आशा करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी ….
galat post lg rahi h domain buy ka option a rha hai
very good article