जैसा की हमने आपको कुछ ही दिन पहले ही रेलवे के ऐसे नियम बताये थे जिन्हें रेलवे 1 जुलाई से लागू करने वाला है ..जिसके साथ ही यात्रियों को कई ऐसी सुविधा देने के बारे में नियम निकाले गये जिससे कई हद् तक लोगो को दुविधाओ का सामना नहीं करना पडेगा ..लेकिन कुछ ही दिन हुए ही है और रेलवे ने यात्रियों को ऐसी जबरदस्त सेवा देने की बात कह दी ..जो वाकई में एक बहरीन सुविधा होगी..
रेलवे सभी यात्रियों को डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा देगा जिससे यात्रियों को उनके स्टेशन आने से पहले ही यह सुचना दे दी जायगी की उनका स्टेशन अब आने वाला है ..आइये इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते है …
डेस्टिनेशन अलर्ट क्या है ?
डेस्टिनेशन अलर्ट वह सुविधा है जिसमें रेलवे आपको, आपके स्टेशन आने पर जगा देगा ..वो ऐसे के आपको पहले 139 का नंबर अपने फ़ोन से डायल करना होगा फिर वेकअप कॉल डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा को चालु करानी होगी यह आपके PNR के अनुसार एक्टिवेट होगा ..इस सुविधा का नाम डेस्टिनेशन अलर्ट है रखा गया है
डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा इस प्रकार ले सकते है यात्री:-
– इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल पर मेसेज बॉक्स में ALERT टाइप करना है और स्पेस देकर PNR नंबर टाइप करना है
– इसके बाद आपको इस मेसेज को 139 पर सेंड करना है
– इतना करने के बाद आपको 139 पर call करना है …call करने के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा और इसके बाद आपको 7 डायल करके अपना PNR नंबर डालना होगा
– इतना करने के बाद यह अलर्ट एक्टिवेट हो जायगा
– इतना होने के बाद आप इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे ..और आपके फ़ोन पर स्टेशन आने से पहले घंटी बजेगी यानी आपको एक call आयगा ..और आपके फ़ोन की घंटी तब तक बजेगी जबतक आप फ़ोन को रिसीव न करले
तो दोस्तों यह सुविधा रेलवे के तरफ से एक शानदार सुविधा होगी जिससे अगर आप ट्रेन में सो भी जाए तो इस सुविधा के चलते आप अपना स्टेशन मिस नहीं करेगे