जिस प्रकार हम आपलोगों को महत्वपूर्ण जानकारी देते रहते है, कुछ ऐसे ही जानकारी के साथ एक बार फिर हम आप लोगो के लिए बहुत ही अहम् खबर सामने लेकर आये है ..जैसा की हमने आपको यह बताया हुआ है की आये दिन कोई न कोई सरकार, टेकनोलोजी या फिर बैंक ऐसे नियम व खबरे सामने लाते रहती है जिससे लोगो को मदद तो मिलती है लेकिन उनमे से कुछ में लोग सहम से जाते है …जिस प्रकार इन दिनों पुरे देश में GST को लेकर गरमा-गर्मी बनी हुयी है उसी प्रकार लोग इस बात से चिंतित है
जैसा की यह अभी यह खबर सामने आई है की बेंको के संगठन इंडियन बैंक एसोसिएशन ने GST की तारीख को आगे बढाने का प्रस्ताव दिया हुआ है वही एक तरफ बैंक अपने सभी खाता धारको को ईमेल के जरिये यह बता रहे है की अब उन्हें पहले के मुकाबले क्रेडिट कार्ड बिल पर जायदा टैक्स देना होगा जिससे लोगो में एक अलग सा माहौल ban गया है …आइये जानते है की आखिर कैसे और कितना फिसिदी टैक्स देना होगा और इस पर लोगो पर क्या असर पड़ेगा
क्रेडिट कार्ड बिल पर इतना लगेगा ज्यादा टैक्स :-
- जैसा की पुरे देश में GST को लेकर एक अलग ही वातावरण बना हुआ है और दूसरी तरफ यह देखने को मिल रहा है की बैंक अपने सभी खता धारको को ईमेल के जरिये यह बता रहा है कि उन्हें पहले क्रेडिट कार्ड के बिलों पर 15 फीसदी का टैक्स लिया जा रहा था लेकिन अब उन्हें 3 फीसदी ज्यादा का टैक्स देना होगा यानी 18 फीसदी का टैक्स जो वाकई चिंता का एक बड़ा विषय है
सभी पर यह होगा असर :-
- लोगो को ईमेल के जरिये जिस प्रकार यह इत्तेला दी जा रही है की उन्हें क्रेडिट कार्ड के बिल पर 18 फीसदी का टैक्स देना होगा जिससे सभी लोगो इसका काफी बुरा असर होगा और वो क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने में भी दस बार सोचेंगे क्युकी जिस प्रकार GST ने हडकंप मचाया हुआ है उससे तो लगता है की सभी लोगो आगे काफी दिक्कते होंगी
Telephone बिल में भी होगा इजाफा
- लोगो को इसके चलते टेलीफोन और मोबाइल जैसे बिलों में भी भुकतान करना होगा क्यकी टेलिकॉम की कंपनियों ने यह साफ़ तौर पर कहा था की इनपुट टैक्स क्रेडिट पर लाभ जैसे कम होगा ठीक उसी प्रकार मासिक बिल में भी इजाफा होगा
तो दोस्तों जिस प्रकार से हमे कई सुविधा को पाकर लाभ होता है ठीक ऐसी कई खबरों से हमे बहुत ही आश्चर्य भी होता है ,,,इस प्रकार बैंक ने भी यह साफ़ कर दिया कि क्रेडिट कार्ड में 3 फीसदी का टैक्स लगेगा जो बहुत ही चिंता का विषय है