पासपोर्ट अब हिंदी में बनने के साथ साथ ईनमे होंगे यह कई बदलाव…जानिये सम्पूर्ण जानकारी

दिन ब दिन कोई न कोई ऐसी खबरे सामने आते रहती है जो हमे चौका देती है या फिर हमे दुविधा में डाल देती है…आज के वक्त में चाहे सरकार की बात हो या फिर किसी टेक्नोलोजी की हर दिन कोई न कोई बड़ी खबर जरुर मिलती है ..जैसे की हमने आपलोगों को हमारी पिछली कुछ पोस्ट्स में यह बताया हुआ है की कैसे पासपोर्ट को बेहद ही आसानी से बनाया जा सकता है व हम आपको इससे जुडी सभी जानकारी देते रहते है …

सरकार जैसे जैसे लोगो का काम आसान करते जा रही है लगता है आने वाले दिनों में यह ऐसे ही हमारे सभी कामो को आसान बना देगी लेकिन इसी के चलते सरकार ने पासपोर्ट बनाने का काम आसान करते जा रही है जिससे लोगो को मुसीबतों का सामना कम करना पड रहा है ..आइये जानते है पासपोर्ट से जुडी ऐसी जानकारी जिससे सभी का काम बहुत ही आसान होने वाला है

पासपोर्ट अब हिंदी में बनने के साथ साथ ईनमे होंगे यह कई बदलाव :-

>>  सरकार ने इस बार फिर लोगो को एक बार फिर से बड़ी राहत दी है और यह ऐलान किया गया है की अब से पासपोर्ट अंग्रेजी में तो बनेगे ही साथ ही अब यह हिंदी में भी बनेंगे जो वाकई बहुत ही बड़ा फैसला है

>> जिनकी आयु 8 वर्ष से कम होगी और 60 वर्ष से ज्यादा होगी उनको पासपोर्ट में 10 प्रतिशत का विशेष छुट प्रदान किया जाएगा

>> देश के 800 जिलो के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट ऑफिस की सुविधा मुहैया करवाइए जायेगी जिससे बहुत से नागरिको को इधर उधर ना भटकना पड़े और उन्हें इनके जिलो के पोस्ट ऑफिस में आसानी से पासपोर्ट बनवाने की सुविधा दी जा सके

>> सरकार अब आगे की योजना को सामने रखते हुए लोगो को सिर्फ 50 किलोमीटर के अंदर पासपोर्ट बनाने की सुविधा देने के लिए जोरो शोरो से काम कर रही है

तो दोस्तों इस प्रकार सरकार इन बड़े कदमो को उठाते हुए लोगो की राह आसान करने में बेहद मदद की है और उम्मीद भी यही रहेगी की ऐसे ही कई ऐसे फैसले सरकार ले जिससे लोगो को परेशानियो का सामना ना उठाते हुए काम को आसानी से सम्पूर्ण करने में मदद मिल सके …आशा करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.