भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ईद त्यौहार के मद्देनज़र दो नए पैक्स लांच किये हैं। ये कॉम्बो पैक्स हैं मतलब इन दोनों। ही पैक्स में आपको कॉल्स और डाटा अर्थात इंटरनेट दोनों के फायदे मिलेंगे। इन दोनों प्लान्स की कीमत ₹786 और ₹599 रखी गयी है और इनकी वैद्यता क्रमशः 90 और 30 दिनों की है। यह प्लान यूजर्स 30 जून तक लिया जा सकेगा। इन पैक्स के ऊपर यदि कोई ग्राहक फुल टॉकटाइम वाले रिचार्ज करता है तो उसे इसके अतिरिक्त और भी फायदे मिलेंगे।
BSNL के इस ₹786 वाले पैक में आपको कुल 3GB 3G डाटा तो मिलेगा ही इसके अलावा आपको 90 दिनों के लिए 786 का टॉकटाइम भी मिलेगा जिसे आप सिर्फ और सिर्फ कॉल करके ही खर्च कर सकतें हैं। वहीँ दूसरी ओर 599 वाले पैक में आपको ₹507 मैन बैलेंस मिलेगा, जिसे आप अपने किसी भी इस्तेमाल के लिए कर सकतें हैं। इसके अलावा इस पैक में आपको 279 का एक्स्ट्रा टॉकटाइम मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ वॉइस कालिंग के लिए कर सकतें हैं। मतलब कि सब लेकर इस पैक में भी आपको786 रूपये का ही फायदा हो रहा है।
599 के प्लान में ग्राहक को किसी भी प्रकार का डेटा बेनिफिट नहीं मिलेगा और तो और जो 279 रूपये टॉकटाइम आपको मिल रहा है, उसे आपको 30 दिनों के अंदर ही ख़त्म करना है, वरना यह प्लान ख़त्म हो जायेगा।
अब बात करतें हैं, इस रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम रिचार्ज करने पर मिलने वाले एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की, तो अगर आप 786 का रिचार्ज करा लेते हैं और उसके बाद आप 110, 210 और 290 का रिचार्ज करतें हैं तो आपको क्रमशः 115, 220 और 310 का बैलेंस मिलेगा। वहीं 310, 510, 610, 1010, 1510 और 2010 जैसे बड़े रिचार्ज करने पर 10% एक्स्ट्रा बैलेंस मिलेगा। और 3100 और 5100 जैसे सबसे बड़े रिचार्जों पर 20% एक्स्ट्रा बैलेंस मिलेगा।
BSNL अपने प्लान्स में काफी तब्दीलियां ला रहा है, वहीँ ग्राहकों की बढ़ती शिकायत और डाटा स्पीड की घटती रफ़्तार के बीच में ये देखने वाली बात होगी कि की 4G के दौर में भी BSNL अपना दर्ज़ा कायम रख पायेगा? भारत में जहाँ डाटा कंसम्पशन बढ़ा है, वही कॉल्स का चलन कम भी हुआ है ऐसे में BSNL के इन पैक्स पर आपका क्या कहाँ है?