फेसबुक की बात करे तो आज के इस मॉडर्न जमाने में इसका क्रेज कुछ अलग ही लेवल पर है और साथ ही लगभग जितने भी टीन-एजेर्स है सभी के फेसबुक एकाउंट्स है और सभी लोग मानो अब फेसबुक के आदि हो चुके है …जिस प्रकार लोगो में सोशल मीडिया का भूत सवार रहता है उसे देखते हुए हम अंदाजा लगा सकते है की आने वाली पीढ़ी सिर्फ सोशल मीडिया के साथ जन्म लेगी …खैर ये सब बाते तो बाद की है लेकिन अब आते है फेसबुक की बात पर जो हम आज आपको बताने वाले है …
फेसबुक सोशल मीडिया की सबसे अव्वल साईट है जिसमे बाकी साइटों के मुकाबले इसमें ज्यादा यूजर्स है और ज्यादा लोगो से जुड़ने के माध्यम से फेसबुक में कई ऐसे अपराध को जन्म दिया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती और इसी के चलते देश में कई साइबर क्राइम होते रहते है ..लेकिन इन सब की जड़ एक ही है और वो है फेसबुक हैकिंग ये एक ऐसा जरिया है जिसके जरिये किसी का भी अकाउंट को अपने कब्ज़े में कर के कुछ भी गलत किया जा सकता है..लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले है जिसको आप अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है
इन टिप्स को अपनाए ..कभी नहीं होगा फेसबुक अकाउंट हैक :-
-
फिसिंग से बचे
सोशल मीडिया एक माया जाल है जिसमे लोगो को झांसा देकर उनकी आईडी को हैक कर लिया जाता है ..ठीक वैसे ही फिसिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिये हैकर एक Log In दिखने वाला लिंक क्रिएट करता और आप फेसबुक में शेयर करता है और अगर आप इस लिंक को क्लिक करते है तो एक फेसबुक का Log in पेज ओपन होता है जिसमे आप गलती से login कर बैठते हो और इसी दौरान हैकर के पास आपका username और पासवर्ड चला जाता है ..इसलिए आप कभी भी ऐसी फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचे
-
पासवर्ड दमदार रखे
जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रखते हो तो कभी भी सिंपल ना रखो ..जितना हो सके पासवर्ड को स्ट्रांग रखे ताकि हैकर आपके अकाउंट को हैक ना कर सके इसलिए आप वर्डस के साथ साथ नंबर और Symbol का मिश्रण जरुर करे जैसे:- Rpt#1%4$
इस तरह से पासवर्ड रखने से आपका अकाउंट कभी भी हैक नहीं होगा
-
मोबाइल नंबर को हाईड
जैसे की कई बार ऐसा होता है की हम जब भी फेसबुक अकाउंट बनाते है तो हमारा मोबाइल नंबर दिखता ही रहता है ..इसलिए कभी भी आप अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को हिडन करके रखे ..ऐसा करने से आप हैकर को अपने अकाउंट से बहुत दूर रख सकते है
-
Log out
इस पॉइंट से आपको कुछ समझ में नहीं आया होगा लेकिन हम आपको बता दे की कई बार ऐसा होता की हम अपने दोस्तों के फोन में या किसी दुसरे के कंप्यूटर, लैपटॉप में अपना फेसबुक अकाउंट login कर देते है लेकिन बाद में Logout करना भूल जाते है ऐसे में आप फेसबुक अकाउंट में जाए फिर Setting>>Security>>where you logged in वाले आप्शन में जाकर वहाँ से सभी डिवाइस से logout करले
ये ऐसे जबरदस्त पॉइंट्स है जिसको अगर आप एक बार अपना लिए तो आपका फेसबुक अकाउंट कोइ भी हैक नहीं कर सकता …