स्मार्टफ़ोन के वॉल्यूम बटन से कर सकते है मल्टीटास्किंग

स्मार्टफ़ोन तो आजकल के जमाने में साधारण सी बात हो गयी है ..जिसको देखो वो स्मार्टफ़ोन का दीवाना बन बैठा है उसका सिर्फ एक महत्वपूर्ण कारण को देखे तो हम कह सकते है ..उसमे मौजूदा बढ़िया एप्प्स, एप्प्स के बिना कोई भी फ़ोन सम्पूर्ण नहीं है क्योकि एप्प्स ही ऐसी चीज़ है जिसके वजह से स्मार्टफ़ोन चलाने में मजा है ..

स्मार्टफ़ोन में जैसे की कई मल्टीटास्किंग चीज़े हम कर सकते है ..ये चीज़ सिर्फ एप्प्स के जरिये ही मुमकिन होती है …ठीक वैसे ही आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसे एप्प्स के बारे में बताएँगे  जिसके जरिये आप सिर्फ अपने स्मार्टफ़ोन के वॉल्यूम बटन से कई ऐसे काम कर सकते है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते ..वॉल्यूम बटन से आप कैमरा, फ़्लैशलाइट आदि टास्क कर सकते है ..जी हाँ! आपने सही सुना आप सिर्फ वॉल्यूम बटन से बहुत से काम चुटकियो में कर सकते हो …आइये हम आपको बताते है की कैसे एक एप्प के जरिये आप इस काम को मुमकिन कर सकते हो …तो चलिए जानते है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप ….

इस तरह वॉल्यूम बटन से कर सकते है बहुत से काम :-

स्टेप 1:-

सबसे पहले आपको अपने प्लेस्टोर से एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Quickclick

स्टेप 2:-

इसके डाउनलोड होते ही इसको ओपन करे जिसके बाद आपके सामने Create a new  Action का आप्शन आयगा इसे क्लिक करे और आगे बढे …

स्टेप 3:-

उसके बाद आपके सामने ऐसे काम आ जायेंगे जिसको आप अपने स्मार्टफ़ोन के वॉल्यूम बटन से कर सकते हो ..आप इनमे से एक सेलेक्ट करे ..उदाहरण के लिए हमने फ़्लैशलाइट को चुना है और आगे बढे

स्टेप 4:-

आपके सामने + और – बटन का आप्शन दिखाई देगा उसपे आप दोनों में से किसी एक को चुन सकते….उसके बाद आप Ready आप्शन पर क्लिक करे और आगे बढ़ जाए

स्टेप 5:-

आखिरी में आप फिनिश बटन पर क्लिक करदे और बाहर आ जाए

आप अब + बटन को दो बार दबाते  है तो फ़्लैशलाइट ऑन हो जायगी और इसी तरह आप अपने वॉल्यूम बटन से मेसेज को चालु कर सकते है …कैमरे को चालु कर सकते है और भी बहुत से काम चुटकियो में कर सकते हो …उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी …

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.