जैसे की हमने आपको पिछली कुछ पोस्ट्स में बता चुके है कि स्मार्टफ़ोन तो आम बात हो चुकी है लेकिन स्मार्टफ़ोन चलाने का मजा दोगुना तब हो जाता है जब उसमे हम कुछ ऐसे एप्प्स को डाउनलोड कर लेते है जो बहुत ही मजेदार रहते है ..आज भी प्लेस्टोर में ऐसे एप्प्स मौजूद है जो बहुत ही कमाल के है ..जिसके बारे में आप और हम नहीं जानते होंगे लेकिन हम आपलोगों के लिए ऐसे एप्प्स और कुछ एहम जानकारियाँ पेश करते रहते है जिसमे आपको काफी परेशानियों से निजात मिल सके और इन एप्प्स के जरिये आप अपने काम को बेहद आसानी के साथ सम्पन्न कर सके …
आज हम आपको ऐसे कैलकुलेटर के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे …यह कैलकुलेटर एक ऐसा अनोखा कैलकुलेटर है जिसमे आपको गणित के जोड़-घटक वाले काम तो करेगा ही जो बाकी कैलकुलेटर करते साथ ही यह एक ऐसी तिजोरी का भी काम करेगा जिसमे आप अपने पर्सनल फोटोज, वीडियोस व फाईले रख सकते है ..यानी यह बिलकुल एक कैलकुलेटर ही जिसमे आप एक सीक्रेट कोड डालेंगे तो यह एक लाकर बन जाएगा जिसमें आप अपने सभी मोबाइल में मौजूद जरुरी चीजों को लोगो से छिपा कर रख सकते हो ….तो आइये जानते है इस बढ़िया एप्प को कैसे इस्तेमाल करना है …
यह है दमदार कैलकुलेटर ऐसे करे इसका इस्तेमाल :-
- सबसे पहले आप अपने प्लेस्टोर में जाकर Calculator Vault एप्प को डाउनलोड कर ले
- उसके बाद आपके मेनू में कैलकुलेटर का आइकॉन नजर आयगा उसे ओपन करे …
- आप जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने एक पासवर्ड डालने का आप्शन आयगा वहाँ आप पासवर्ड सेट कर ले …और क्रिएट बटन पर क्लिक करे
- उसके बाद आप कोई Question को लिखे और Answer. को लिखे जिसे आपको बाद में याद रहे ..और आगे बढे
- आप जैसे ही आगे आएंगे आपके सामने कैलकुलेटर खुल जायगा जिसमे आप जोड़ना-घटाना कर सकते है ..
- आप जिस पासवर्ड को शुरुवात में सेट किये थे उसको उस कैलकुलेटर में डालेंगे तो आपके सामने एक Locker ओपन होगा जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो और फाइल्स को छुपा कर रख सकते है …
तो दोस्तों उम्मीद करते है यह कैलकुलेटर आपको बेहद पसंद आया होगा ….