इन्टरनेट लोगो की धीरे धीरे आदत बनते जा रहा है ..क्योकि जिस प्रकार इन्टरनेट में काम आसानी से किया जा सकता है, वो काम किसी और चीज़ से मुमकिन नहीं है ..आजकल लोगो का विशाल शस्त्र बन चुका केवल इन्टरनेट है जिससे आप अपने सभी काम को आसानी से हल कर सकते हो…
जैसा की यह सभी लोग जानते है की इन्टरनेट को हम बहुत सी चीजों के सहारे चला सकते है..यानी हम इन्टरनेट को अपने मोबाइल से, कंप्यूटर व लैपटॉप से चला सकते है इसके लिए हमे जिन चीजों की जरुरत होती है वो है सिम और जिससे बड़े बड़े कंपनी, घर में इन्टरनेट का प्रयोग किया जाता है उसका एक मात्र शस्त्र है और वो है वाई-फाई, ये एक ऐसा उपयोगी यंत्र है जिसके जरिये तेज़ इन्टरनेट का मजा लिया जाता है और इससे ही बड़े बड़े दफ्तरों में काम किया जाता है ..लेकिन वाई-फाई बहुत ही आम बात हो चुकी है और सभी लोग इसका घर में ज्यादा उपयोग करने लगे है …
आपके घर में वाई-फाई लगा हुआ है और आप इसके स्लो स्पीड से परेशान है तो आपको हम ऐसे कराण बता रहे है जिससे आपका वाई फाई स्लो इन्टरनेट देता है तो आइये जानते है उन अहम कारण को …
इन वजहों से देता है आपका वाई फाई स्लो इन्टरनेट :-
-
राऊटर को सही जगह न रखने पर
कई बार हमारे साथ वाई-फाई लगाते वक्त यह होता की हम इसके राऊटर को ऐसी जगह कोने में रख देते है जहाँ से इसका सिग्नल आना मुश्किल हो जाता है ..इसिलए आप राऊटर को घर के बीचो-बिच रखे ताकि आप मोबाइल पर इन्टरनेट चलाए तो इसका सिग्नल आप तक बराबर पहुचे और इससे आपकी वाई-फाई स्पीड पर असर पड़ेगा
-
राऊटर के सामने कुछ नहीं
जैसा की कई बार हमारे साथ यह होता है की हम राऊटर को सही जगह रख देते है लेकिन इसके बावजूद भी वाई-फाई की स्पीड पर कोई असर नही होता और वो स्लो रहता है ..इसका सबसे एहम कारण है की हम राऊटर के आस पास कुछ सामान रख देते है, राऊटर के सामने या आजू बाजू सामान रखने से इसकी rays पर असर होता है जिसके वजह से वाई-फाई की स्पीड स्लो रहती है इसलिए आप अब से राऊटर के आसपास कोई भी सामान ना रखे
-
लाइट्स डालती है बाधा
जैसा की वाई-फाई पर एक LED चिप्स लगी रहती है…अगर आप घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट लगाते है तो कोशिश करिए की इसे आपके राऊटर से दूर रखे क्योकि यह लाइट्स Electromagnetic waves रिलीज़ करती है जिससे वाई-फाई की स्पीड पर बेहद पूरा असर पड़ता है और आपका वाई फाई स्लो स्पीड देने लगता है …
-
वायरलेस सिग्नल कर देते है स्लो स्पीड
जैसा की हमारे घर के आसपास कई प्रकार के सिग्नल्स होते है जैसे मोबाइल टावर का नजदीक होना …इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस व सेटअप बॉक्स के सैटेलाइट्स इस सब चीज़े स्लो इन्टरनेट का प्रमाण है जिनकी वजहों से हमारा वाई फाई स्लो स्पीड देने लग जाता है …
तो दोस्तों ये थे कुछ ऐसे कारण जिनकी वजहों से …हमारा वाई-फाई सही तरीके से नही चलता और हमे स्लो स्पीड देता है ..तो आप इन बाधाओं को हटाकर फ़ास्ट इन्टरनेट स्पीड का मजा ले सकते है …