स्मार्टफ़ोन का चलन आज के जमाने में कॉमन सी बात हो गयी है और हर दिन कोई न कोई ऐसे स्मार्टफ़ोन्स लांच होते रहते है जिसमे कई नए-नए फीचर्स शामिल होते है ….मार्केट के नजरिये से देखा जाए तो बड़ी बड़ी ब्रांडेड कंपनियां फ़ोन लांच करटी है और हर हफ्ते ये होड़ मचे रहती है की कौन सबसे आगे जायेगा खैर ये बात तो हुयी स्मार्टफ़ोन्स की लेकिन हमने आपको जैसा की पहले भी बताया हुआ है की कोई भी स्मार्टफ़ोन तब तक के स्मार्ट नही हो सकता जबतक उसमे एप्प्स मौजूद ना ..जैसा की हम यह बोल सकते है की ..स्मार्टफ़ोन की बैकबोन एप्प्स ही है ..
जिस तरह स्मार्टफ़ोन लांच होते रहते है ठीक उसी प्रकार हमको उससे रिलेटेड जानकारी भी लांच होते रहती है …लेकिन इस बार फिर से फेसबुक सबको एक बढ़िया तोहफा देने जा रहा …फेसबुक को आज के जमाने में कौन नहीं जानता, ये दुनिया की एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साईट जो लोगो को एक दुसरे से जोड़े रखी है…
फेसबुक Teenagers के लिए एक बहुत ही बढ़िया मेसेजगिंग एप्प लाने वाला है ..जिसमे कई शानदार फीचर्स मौजूद होंगे, यह मेसेजगिंग बहुत ही स्पेशलाइज्ड होगा ..फेसबुक का यह एप्प लाने का उद्देश्य यह की जैसे की Teenagers जिस प्रकार ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होते है वह रुक जाए और ऐसा ना हो …तो आइये जानते है इस एप्प के बारे में विस्तार से …
इस दमदार एप्प की यह है खासियत :-
- फेसबुक जो मेसेजगिंग एप्प जल्द ही लाने वाला है इसका नाम है “Talk” एप्प जिसको आम लोग इस्तेमाल नही कर पायेंगे और इसे सिर्फ Teenagers ही चला पायेंगे..
- अगर इस एप्प को कोई आम व्यक्ति इस्तेमाल करेगा तो यह एप्प आटोमेटिक बंद हो जाएगा..
- इस एप्प में एक कोड होगा जिसके जरिये ..पैरेंटल कण्ट्रोल किया जा सकता है..
- जैसे की इसमें कोड भी होगा उससे आप अपने कांटेक्ट पर भी कण्ट्रोल करके उनपर नजर रख सकते है
- अगर आप एक पैरेंट है तो आपका बच्चा 13 से ऊपर उम्र का है तो इस एप्प के जरिये आपसे जुडा रहेगा और चैट भी करेगा
- इस एप्प को सिर्फ 13 वर्ष के ऊपर वाले किशोर ही इसका इस्तेमाल कर सकते है
फेसबुक यह Talk एप्प को बहुत ही जल्दी लाने वाला है जिससे बच्चे इस एप्प का इस्तेमाल करके बहुत सेफ रह सकते है …और ऐसे ऑनलाइन प्रताड़ना से बच सकेगे