इन वजहों से रिजेक्ट हो सकता है आपका पर्सनल लोन ….

यह बात तो सबको पता है की कैसे एक आम इंसान अपने उदेश्य को पूर्ण करने के लिए ..कड़ी मेहनत करता है और इसी के चलते वह व्यक्ति बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करता है ..वैसे तो पर्सनल लोन लेने की लिए आपको एक अच्छे जॉब की जरुरत होती है …आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले है की क्यों आखिर हमारी प्रोफाइल अच्छी होने के बावजूद हमारा पर्सनल लोन रिजेक्ट हो जाता है …

पर्सनल लोन रिजेक्ट होने के कारण बहुत से हो सकते है ..लेकिन आज हम आप लोगो को उनमे से कुछ ऐसे कारण बताएँगे जिससे आपको काफी मदद मिलेगी यानी आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको इन कारणों के चलते मदद मिल सकती है ..तो आइये जानते है वह कारण है क्या जिससे पर्सनल लोन रिजेक्ट हो जाते है

इन वजहों से होता है पर्सनल लोन रिजेक्ट :-

  • सैलरी

पर्सनल लोन के लिए आपकी सैलरी बहुत ही ज्यादा जरुरी है …यानि अगर आप Salaried व्यक्ति है तो आपको इसकी काफी मदद मिल सकती है वैसे तो बड़े बड़े व्यापारियों को भी इसकी जरुरत पड ही जाती है लेकिन अगर आपकी सैलरी अच्छी नहीं है यानी आपकी आये ऐसी नहीं है जिससे आप लिए गये लोन को चुका पाए तो बैंक आपके पर्सनल लोन को रिजेक्ट कर देती है

  • लोन लेने का मकसद

बैंक को जब आप प्रस्ताव भेजते है की आपको पर्सनल लोन की जरुरत है तो सबसे पहले बैंक आपके लोन लेने के मकसद को देखता है की आप पर्सनल लोन किस वजह से ले रहे है …यानी अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो अपने मकसद को तगड़ा रखे जिससे आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट नहीं होगा ….अगर आपकी सैलरी कम भी है लेकिन पर्पस में दम है तो आपका लोन रिजेक्ट नहीं होगा

  • लोन का अमाउंट

लोन के लिए आपको यह क्लियर होना चाहिए की आप जिस अमाउंट का लोन लेने वाले है …आप उसे समय पर ब्याज दर के साथ चुका पाए ..यदि आप ज्यादा अमाउंट का लोन लेते है तो आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट हो सकता है ..इसलिए आप सही अमाउंट निर्धारित कर लोन के लिए अप्लाई करे ..

  • अन्य लोन

यदि आपने और कोई लोन जैसे कार लोन, होम लोन आदि लोन ले रखा है …और इसके बावजूद भी आप दुसरे लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट हो सकता है …लेकिन आपने पहले कोई लोन लिया है और उसे समय में चूका दिया हो तो आपको NOC की जरुरत पड़ेगी और आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट नहीं होगा

 

तो दोस्तों यह थे कुछ ऐसे अहम् कारण जिसके वजह से आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट हो जाता है ….अगर आप इन बातों को ध्यान में रख कर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट नहीं होगा

 

 

One Reply to “इन वजहों से रिजेक्ट हो सकता है आपका पर्सनल लोन ….”

  1. Hello sir mera naam Anuj Badgaiyan my father ka name Dileep Badgaiyan unki ek bauxite ki mines hai katni mp ke pass silimmnabad unho be Delhi me 2007 me section karai ke liye lon pass karvaya to government ne 11saal bad 2017 me lon pass ke liye kaha mines Abhi tak chalu nahi ho payi uska lon pass nahi ho paya plz request help me sir lon pass karane ke liye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.