जैसा की अक्सर यह देखा जाता है की हमारे देश में कई ऐसे लोग है जिनकी आये बहुत अधिक है लेकिन वो फिर भी इनकम टैक्स नही चुकाते है ..यही सबसे जटिल समस्या है कि बहुत से ऐसे लोग जिनके पास अधिक धन है, संपत्ति है या फिर हम कह सकते है उनकी आये अधिक है लेकिन वो इतना सब कुछ होने के बावजूद भी टैक्स देने में कतराते है ..जिससे सरकार को भी कभी कभी नुक्सान उठाना पड़ता है और इसी के चलते सब कुछ महंगा कर दिया जाता है..
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सही समय पर यदि हम टैक्स भरते है तो हमे एक ऐसा पत्र मिलता है …जिसे हम प्रशंसा पत्र कहते है ..इस पत्र की बहुत अधिक महत्वता है ..आय की सही मात्रा में आजकल गणनाये की जा रही है और जो इनकम टैक्स नहीं दे रहा है उनके यहाँ छापे भी पड रहे है ठीक उसी प्रकार सरकार द्वारा सही समय में टैक्स भुगतान करने वालो को सम्मानित भी किया जाता है और उनको सरकार की तरफ से प्रशंसा पत्र दिया जाता है ..
कैसे मिलता है यह प्रशंसा पत्र ?
सरकार द्वारा उन लोगो को प्रशंसा पत्र दिया जाता है जो सही समय में शीघ्रता के साथ टैक्स पटाते है ..और उन लोगो को उनके कर के हिसाब से यह पत्र ..उनके ईमेल के द्वारा भेजा जाता है ..इस प्रशंसा पत्र को इलेक्ट्रॉनिक कोड से सत्यापित किया जाता है जिसमे प्रमाणित डिजिटल हस्ताक्षर होता है
इस पत्र को टैक्स भुगतान करने वाले के राशी के अनुसार दिया जाता है ..यानी जितना टैक्स उस हिसाब से पत्र का नाम …यानी इस पत्र को अलग अलग नाम दिया गया है जिसके बारे में आपको बता रहे है ..
प्रशंसा पत्र को इन रूपों में दिया जाता है :-
-
ब्रौन्ज
यह पत्र तब मिलता है जब कोई आयकर दाता 1 लाख से 10 लाख रुपये तक का टैक्स चुकता करता हो …
-
सिल्वर
सिल्वर प्रमाण पत्र उनको मिलता है जो .. दस लाख से लेकर पचास लाख रूपए का भुगतान करता है ..
-
गोल्ड
इस प्रमाण पत्र को वो ही प्राप्त कर सकता है ..जो एक करोड़ रुपये तक का टैक्स भुगतान करता है जो वाकई बहुत अधिक है
-
प्लैटिनम
यह आखरी प्रमाण पत्र होता है जिसे बहुत कम ही लोग प्राप्त कर पाते है क्योकि यह उन्हें मिलता है जो एक करोड़ रुपये से अधिक टैक्स का भुगतान करते है
तो दोस्तों आशा करते है.. हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी