जियो केवल इंटरनेट नहीं बल्कि रोजगार देने के क्षेत्र में भी काफी तेजी से काम कर रहा है. क्योंकि जियो का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. फिर से जियो की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिससे कि युवाओं को टेलिकॉम फिल्ड में जॉब मिलने की संभावना है. इसके लिए आपको बिना देरी किए आवेदन करना चाहिए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो से संबंधित कई अहम एलान किए. उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो के आने के बाद 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है.
बता दें कि लॉन्चिंग के समय रिलायंस जियो में 1.20 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा गया था. जियो ने अपनी वेबसाइट पर कई कैटेगिरी में 1400 से ज्यादा जॉब ऑफर किए हैं. सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन, इंजीनियरिंग, फाइनेंस से लेकर अकाउंटिंग तक की कैटेगिरी शामिल हैं. बस आपको देखकर अप्लाई करना होगा.
साथ ही अपने दोस्तों को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं. लेकिन इससे पहले हम आपको इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी बता देते हैं. एक बात और कि हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली बार रिलायंस जियो की ओर से नौकरी दी जा रही है. इससे पहले भी समय- समय पर वैकेंसी निकलती रहती है तो आप यहां पर वैकेंसी की जानकारी ले सकते हैं.
किन पदों पर निकली रिक्तियां-
आइए आपको बताते हैं कि जियो किन-किन पदों के लिए कितनी संख्या में रिक्तियां निकाला है. इस पर एक नजर डालकर देखिए. यथासंभव आप इसके लिए आवेदन भी कर दें ताकि आपको जॉब भी मिल जाए.
इसके लिए आपको कहीं दूर जाने कि जरूरत नहीं और ना ही किसी ऑफिस का चक्कर लगाना है.
- सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन- 526
- इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी- 184
- कस्टमर सर्विसेज- 401
- अन्य- 57
- इंफ्रास्ट्रक्चर- 66
- आईटी एंड सिस्टम- 125
- सप्लाई चेन- 13
- फाइनेंस एंड अकाउंटिंग- 17
- एचआर एंड ट्रेनिंग- 16
- ऑपरेशंस- 9
- प्रोडक्ट मैनेजमेंट- 18
- अलायंस एंड बिजनेस डेवलपमेंट- 14
- रेग्यूलेटरी- 2
- लीगल- 1
जॉब के लिए अप्लाई करें-
- बस अपने मोबाइल का डाटा ऑन करें.
- गूगल में जाकर जियो.कॉम और करियर.जियो.कॉम पर जॉब के लिये अप्लाई करें.
- इसके लिये सबसे पहले आप को खुद को रजिस्टर करना होगा.
- जब आप रजिस्टर करेंगे तो आप का मोबाइल नंबर मांगेगा.
- पूरा फार्म भरने के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए कन्फर्मेशन आएगा.
- इसके बाद आप को फिर से करियर.जियो.कॉम पर लॉग-इन करना होगा.
जिसमें आप को चार ऑप्शन नजर आयेंगे.
- स्टूडेंट्स एंड ग्रेजुएट जॉब्स
- जियोग्राफिकल जॉब्स
- कॉरपोरेट जॉब्स
- हॉट जॉब्स
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए क्लिक करें.
Jio bhot achha h i like jio sim