सुरक्षा के साथ-साथ अब सारे अकाउंट पासवर्ड को एक साथ रखने के लिए एक शानदार एप बनाया गया है. इस एप की खासियत देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है. केंद्र के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान से प्रभावित बीटेक छात्र ने एक मोबाइल एप बनाया है, जो सभी तरह के एकाउंट को एक जगह सुरक्षित रखता है. सभी को एक पासवर्ड से लिंक कर देता है.
इंजीनियर का परिचय-
बीआईटी मेसरा में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग कर रहे सत्य प्रकाश शर्मा ने ऐसा मोबाइल एप बनाया है जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. छात्र बिहार का निवासी है. सत्य प्रकाश के पिता डॉ. आरके शर्मा राजधानी के रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर-पांच के निवासी छात्र ने बताया कि यह ऐसा डिजिटल वॉलेट है जिसमें सभी तरह के एकाउंट का पासवर्ड सुरक्षित रखा जा सकता है. इस होनहार छात्र की तारीफ चारो ओर हो रही है.
प्ले स्टोर मिलेगा एप-
इस एप के लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं और ना ही कहीं खोजने की आवश्यकता है. हम आपको यह एप यहीं पर दे रहे हैं. इस मोबाइल एंड्रॉयड एप ‘सेफ वॉलेट वन फॉर ऑल’ के नाम से यह मोबाइल के प्ले स्टोर में उपलब्ध है. इसमें फेसबुक, ई-मेल, ट्विटर, लिंक्डइन, एटीएम, बैंक डिटेल डालकर सुरक्षित रखा जा सकता है.
हैकर्स को देगा चकमा-
डिजिटल जमाने में हैकर्स का डर सबको सताता है. इसलिए इस एप ने सुरक्षा का खास ध्यान रखा है. जिससे कि आपके पासवर्ड किसी और को ना पता चले. मतलब कि सुरक्षा मानक को लेकर एप खरा उतरा है. इसके लिए इसमें 256 इंस्क्रिप्सन अपलोड किया गया है. यदि कोई पासवर्ड तोड़ भी देगा तो वह उसे पढ़ नहीं सकेगा. यदि मोबाइल खुला भी रह गया तो यह दो मिनट में अपने आप लॉक हो जाएगा. तो फिर डरने की जरूरत नहीं लेकिन सुरक्षा बरतनी चाहिए.
पासवर्ड किस तरह डालें-
पासवर्ड ही तो जान है किसी एप या अकाउंट का, इसलिए पासवर्ड सोच समझकर डालें व शेयर ना करें. वैसे इस एप में सभी तरह के पासवर्ड इसमें डाले जा सकते हैं. इसके माध्यम से सभी कार्य ऑनलाइन हो पाएगा. इसका पासवर्ड 10 डिजिट का होगा. इसमें एक अंग्रेजी का कैपिटल लेटर, एक स्माल लेटर, एक स्पेशल वर्ड और न्यूमेरिक वर्ड का उपयोग करना होगा.
Download ‘सेफ वॉलेट वन फॉर ऑल’ Click Here.
‘मन की बात’ में पीएम ने की तारीफ-
इस शानदार मोबाइल एप के कायल मोदी जी भी हो गए हैं. मीडिया खबर के मुताबिक इसको लेकर सत्य प्रकाश ने प्रधानमंत्री को ट्विटर पर 18 जुलाई को जानकारी दी थी. इसके बाद उनकी ओर से जवाब देकर इसे ‘मन की बात’ पर भेजने को कहा गया था. फिर सत्य प्रकाश ने पूरी जानकारी ट्विटर से दी.
RTO office rewari Haryana very bad