Smart Security: फोन के प्राइवेट डेटा को हैकर्स से बचाने के लिए गूगल ने जोड़ा नया फीचर्स-

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस समय सुरक्षा को लेकर सबको चिंता सता रही है. जिससे कि कई लोग तो सोशल प्लेटफॉर्म छोड़ने तक की बात कर रहे हैं. और करे भी क्यों नहीं, हर दिन हैकर्स के हमले और प्लेस्टोर पर मौजूद फेक ऐप्स के जरिए यूजर्स सायबर क्राइम बढ़ रहे हैं. परंतु हर समस्या का हल संभव है. इसलिए इस परेशानी से निबटने के लिए गूगल ने गूगल प्ले प्रोटेक्ट पेश किया था.

पर साइबर क्राइम से बचाने के लिए गूगल ने उपाय खोज निकाला है. जैसे कि बात गूगल प्ले प्रोटेक्ट की करें तो यह सिक्योरिटी टूल एंड्रॉयड यूजर्स के स्मारर्टफोन से जुड़े साइबर खतरे को देखते हुए पेश किया गया है. यह टूल स्मार्टफोन की वायरस और हैकर्स से सुरक्षा करता है. जिसका उपयोग करना भी काफी आसान है. जिसकी जरूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

गूगल प्ले प्रोटेक्ट टूल के बारे में जानें-

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बढ़ते साइबर खतरे को देखते हुए गूगल ने एक सिक्योरिटी सिस्टम मार्केट में उतारा है. सबसे पहले यह टूल किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस को ऑटोमेटिकली स्कैन कर लेता है. और हैकर्स और प्लेस्टोर पर मौजूद वायरस संलिप्त ऐप्स से बचाता है. यानि कि ये टूल आपके स्मार्टफोन में ऐसी ऐप्स की जांच करता है, जो कि बेकार हैं.

 

यहां मिलेगा गूगल प्ले प्रोटेक्ट टूल-

सबसे पहले तो यह जान लें कि यह कोई ऐप नहीं बल्कि टूल है. यह गूगल प्ले स्टोर में इंटीग्रेटेड होगी यानि कि पहले से शामिल है. यहां पर क्लिक कर के आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं.

  • यहां आपको स्कैन की गई ऐप्स की जानकारी मिल जाएगी.
  • इसे एक्सेस करने के लिए यूजर्स गूगल प्ले एप में जाकर सिक्योरिटी पर टैप करें.
  • फिर वेरिफाई एप्स पर क्लिक करें.
  • इस सर्विस को यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं.
  • अब करें टूल यूज-
  • इस टूल को यूज करने के लिए सबसे पहले google पर जाएं.
  • यहां Android Device Manager टाइप करें.
  • इसके बाद जो पहला ऑप्शन आए, उसे ओपन कर अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन करें.
  • यहां आपको अपने स्मार्टफोन की लोकेशन का पता चल जाएगी.
  • साथ ही आपके फोन का डाटा डिलीट कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई भी फोन को ओपन नहीं कर पाएगा.

 

डाटा सुरक्षित-

इसके अलावा भी ये यूजर्स को और भी कई फीचर्स देता है. स्मार्टफोन गुम होने पर ये स्मार्टफोन को लॉक और उसका डाटा डिलीट करने का ऑप्शन देता है. इस टूल की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है. इस बात का ख्याल रखें. इसके अलावा अनाधिकारिक एप को यूज करने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.