किसी ने सोचा नहीं होगा कि नोकिया भी इतना सस्ता फोन निकाल सकता है. लेकिन मोबाइल बाजर में बढ़ते कंप्टीशन को देखकर नोकिया भी सस्ते फोन लेकर आ गया है. जिनकी कीमत इतनी सस्ती है कि आपन सोचा भी नहीं होगा. इस फोन को हर कोई खरीद सकता है. साथ ही फोन देखने में भी स्मार्ट दिख रहे हैं.
नोकिया मोबाइल का क्रेज शुरुआत के दिनों में था फिर अचानकर से नोकिया गायब हो गया था. लेकिन एक बार फिर मार्केट में पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. तभ तो हमें इतने सस्ते दाम पर मोबाइल फोन बेच रहा है. इन फोनों की कीमत सुनकर आप यह तो जरूर कहेंगे कि दो-तीन माह के इंटरनेट पैक के बराबर है इन फोनों के दाम.
बता दें कि नोकिया फीचर फोन के बारे में खबर थी कि एचएमडी ग्लोबल नए फीचर फोन पेश करने वाला है. यह फीचर फोन TENAA रेगुलेटरी डेटाबेस पर भी स्पॉट कर दिए गए हैं. पर अब खबर मिल रही है कि एचएमडी ने नोकिया के दो नए फीचर फोन लॉन्च हो गए हैं. जिनमें नोकिया 105 और नोकिया 130 शामिल हैं.
नोकिया 105-
- सिंगल सिम और डूअल सिम दो वैरिएंट में आता है.
- कीमत $14.5 यानी करीब 930 रुपए है.
- 1.8 इंच की QVGA डिस्प्ले दिया गया है.
- फोन नोकिया सीरीज 30+ पर काम करता है.
- फोन में 4एमबी स्टोरेज है.
- 800mAh बैटरी के साथ आएगा. जो कि 15 घंटों से अधिक का टॉक टाइम देती है.
नोकिया 130-
- सिंगल सिम और डूअल सिम दो वैरिएंट में आता है.
- कीमत $21.5 यानी लगभग 1,380 रुपए रखी गई है.
- 1.8 इंच की QVGA डिस्प्ले दिया गया है.
- फोन नोकिया सीरीज 30+ पर काम करता है.
- फोन में 8एमबी स्टोरेज है. फोन की मैमोरी को 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
- फोन में 1020mAh बैटरी है, जो कि 11.5 घंटों का वीडियो प्लेबैक देती है.
- फोन के टॉप पर एलईडी फ़्लैशलाइट भी दिया है.
Very nice
I like
plz launch early