अब हो जायगा, चोरी हुआ मोबाइल डब्बा

जैसे के हम सभी इस बात से अच्छी तरह परिचित है की मोबाइल की आवक इन दिनों बढ़ते ही जा रही है और लोग इसकी और आकर्षित होते जा रहे है यकीं मानो तो हर हफ्ते विश्व में 10000 से ज्यादा लोग मोबाइल लेते है शायद ये आकड़ा कम हो लेकिन समय के हिसाब से ये भी बहुत कम लगता है …ये सिर्फ इसलिए संभव है क्युकी लोगो का काम अब बहुत ही आसानी से मोबाइल से हो जाता है…

जैसे जैसे इन दिनों मोबाइल के संख्या मार्किट में बढ़ते ही जा रही है वैसे वैसे इन दिनों कइयो ऐसे अवैध काम हो रहे है जिनसे लोगो को काफी तकलीफ होती है और इन्ही सभी के चलते क्राइम भी बढ़ते जा रहे है ..अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे ? तो इसका सीधा सा जवाब है यदि आपके पास फ़ोन है और वः फ़ोन आपसे कही गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है और वह किसी ऐसे शक्स को मिल जाता है जो उसका दुरूपयोग करे या फिर आपके फ़ोन से अवैध प्रकार के काम करे ऐसे में दिक्कत आपको ही होगी ….

इन्ही सभी के चलते सरकार लोगो के लिए बहुत ही बढ़िया काम कर रही है और साइबर क्राइम को रोकने के लिए बहुत ही लाजवाब योजना निकाल रही है जिसे आपको जान ना बेहद जरुरी है

तो ऐसे बन जायगा चोरी हुआ फ़ोन डब्बा :-

जैसे के इन दिनों साइबर क्राइम बढ़ रहे है और कई बड़े बड़े काम को क्रिमिनल्स अंजाम दे रहे है ..इन्ही सभी को रोकने के लिए सरकार मोबाइल फ़ोन चोरी होने के बाद वाले सिस्टम को पूरी तरह बदलने जा  रही है. CIR यानी सेन्ट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर एक बहुत ही ताकातवर योजना बना रही है और अगर यह योजना सफल हो जाती है तो उस मोबाइल को चुराने वाले लोग उस फ़ोन का कतइ इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे और वह फ़ोन एक डब्बा हो जाएगा…

कैसे होगा फ़ोन डब्बा ?

अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो आपको डरने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है लेकिन आपको इसकी सुचना जल्द से जल्द पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी और इसके बाद आपकी शिकायात को साइबर एक्सपर्ट लोगो को सौप दिया जायेगा और वो आपके फ़ोन को ट्रेस करके और सिस्टम सॉफ्टवेयर के चलते फ़ोन के सारे सिस्टम को रोक देंगे यहाँ तक सामने वाला इंसान दूसरी सिम लगा कर भी उस फ़ोन का इस्तेमाल और कॉल भी नही कर पायेगा यानी आपका चोरी हुआ फ़ोन एक खाली डब्बा की तरह हो जाएगा ..

सरकार अभी पुरे जोर शोर से इस सॉफ्टवेयर को बनवाने में लगी हुयी है और बहुत ही जल्दी ये सेवा शुरू होगी जिससे सभी लोगो को ऐसे तकलीफ़ो से निजात मिल पायेगा

 

One Reply to “अब हो जायगा, चोरी हुआ मोबाइल डब्बा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.