जिस प्रकार इन दिनों GST को लेकर सभी लोगो में काफी चर्चाये है ठीक उसी प्रकार कई लोगो को यह पता लगाने में दिक्कत हो रही है की किस वस्तु पर कितना टैक्स लग रहा है …इन्ही सभी दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने एक ऑनलाइन साईट जारी की थी जिसके बारे में हमने आपको बताया था जिससे लोगो को यह पता चल सके की किस गुड्स पर कितना प्रतिशत सर्विस टैक्स लगा है..
GST को लेकर लोगो को कई जगह तकलीफ हो रही है तो कई जगहों पर राहत भी है लेकिन सबसे बड़ी तकलीफ अब यह सामने आ रही है की उन्हें सामान का प्रतिशत मालूम नही हो पा रहा है जिसके चलते लोग ठगी के शिकार हो रहे है लेकिन जिस प्रकार सरकार ने लोगो की मुसीबत को हल करके ऑनलाइन साईट को लाया था ठीक उसी प्रकार अब एक नया एप्प सामने आया है जिससे लोग कही भी कभी भी किस वस्तु पर कितना टैक्स लगा है यह सिर्फ अपने एंड्राइड फ़ोन से ही पता लगा सकते है …
यह नया एप्प जिसका नाम GST रेट्स फाइंडर है इसको आप आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है …यह एप्प आपको आपके प्ले-स्टोर में आसानी से मिल जाएगा …तो आइये जानते है है की कैसे इस एप्प को आप डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है ..
इस एप्प को ऐसे करे डाउनलोड और ऐसे करे इस्तेमाल:-
1. सबसे पहले आप अपने प्ले-स्टोर में जाएँ और वहाँ GST rates finder लिखे और डाउनलोड कर इसे इनस्टॉल करे
2.. इसके बाद आप इसे ओपन करे…आपको वहां दो आप्शन दिखाई देंगे पहला Tax rates : Goods और दूसरा Tax rates : सर्विस, आपको जिसके बारे में पता करना है उसे सेलेक्ट करे
3. अब आपके सामने प्रतिशत वाले आप्शन आ जायेंगे …उसपर क्लिक करे
4. आप देखेंगे की आपके आपके सामने लिस्ट आ गयी है ..और आप इस लिस्ट को देखकर यह पता लगा सकते है किस पर कितना प्रतिशत सर्विस टैक्स लगा हुआ है
इस एप्प की खासियत :-
GST रेट्स फाइंडर एप्प की खासियत यह है की आप इसे एक बार डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद यह ऑफलाइन काम करता है इसके लिए आपको किसी इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत नही होती और इस एप्प में सर्च बॉक्स भी है जिसमे आप टाइप कर के फाइंड कर सकते है