स्मार्टफोन ने वाकई हमारी लाइफ को कितना सहज और सरल बना दिया है. इसके जरिए हर काम को हम घर बैठे कर सकते हैं. साथ ही पैसे की बचत भी हो रही है. फिलहाल हम आपको स्कैनर मशीन पर खर्च होने वाले हजारों रूपया बचाने की बात बताने वाले हैं.
इसके चलते आपको स्कैनर खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. और ना ही किसी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए बाजार में जाने की जरूरत पड़ेगी. बस घर बैठे ही आप किसी भी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर के भेज सकते हैं. जिससे कि कम से कम पचास-सौ रुपया तो बचा ही सकते हैं.
हम आपके लिए लेकर आए हैं एक आसान सा मोबाइल एप जो कि आपके किसी भी डॉक्यूमेंट्स को आसानी से स्कैन करेगा. इस एप के लिए आपको किसी प्रकार का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा क्योंकि यह आपको फ्री में मिल रहा है. इसके अलावा औऱ भी काम आप इस एप के जरिए कर पाएंगे. इतना ही नहीं एप भी हम आपको यहीं पर दे रहे हैं.
इस एप के फायदे-
- फ्री मिलेगा मोबाइल एप.
- स्कैनर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- मुफ्त होगा डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने का काम.
- पैसे की बचत.
- घर बैठे ही डॉक्यूमेंट्स कर सकते हैं स्कैन.
डाउनलोड करें एप-
इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए आपको कहीं और जाकर भटकने की जरूरत नहीं है. बस इसको यहां पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
- रेड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करें.
- इसके बाद इंस्टॉल होने दें.
- इंस्टॉल होने के बाद ओपेन करें.
- फिर देखिए नीचे में कैमरा का सिंबल दिख रहा है.
- इस कैमरा पर क्लिक कर के स्कैन करें.
- इसके बाद गैलरी में जाकर देखें सेव हो गया होगा.
- अब इसे जहां भेजना है बेहिचक भेज दें.
क्यों जरूरी है यह एप-
एक बात आपको बताना चाहूंगा कि वैसे तो आप मोबाइल कैमरा से भी डॉक्यूमेंट्स का फोटो खींच कर काम चला सकते हैं. लेकिन मोबाइल कैमरा से खींचने पर क्लियरीटी नहीं आती. इसके अलावा उसको क्रॉप करने की जरूरत पड़ती है. जिससे कि क्वालिटी खत्म हो जाती है. इसलिए यह एप के लिए बेस्ट है. क्योंकि बढ़िया से स्कैन करता है जो कि साधारण मोबाइल कैमरा से संभव नहीं है.
Thank you for hindi Internet