फेसबुक व मैसेंजर को चलाने के लिए अब अलग-अलग नहीं एक ही एप से चलाया जा सकता है. इससे आपको फेसबुक व मैसेंजर दो अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं है. बस एक ही एप से आपका काम चल जाएगा. इससे आपका रैम तो बचेगा ही साथ ही आपको दो अलग-अलग एप को खोलने से राहत मिल जाएगी. इसी फीचर के कारण इस एप को लोग सराह रहे हैं. इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
इस एप को आप आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं. इस एप के लिए आपको कोई अलग से चार्ज नहीं देना है. इस एप से आपको मुफ्त में वीडियो डाउनलोड की सुविधा भी मिल रही है. यकिन नहीं हो रहा है तो आप खुद ही इस एप को यूज कर देख लिजिए. तो आप भी कहेंगे कि वाकई मजेदार एप है.
इस एप के फायदे-
- कम रैम स्पेश लेगा.
- दो अलग-अलग एप फेसबुक व फेसबुक मैसेंजर इंस्टॉल करने से राहत.
- एक ही एप से दोनों काम हो जाएगा.
- सबसे खास बात यह है कि आप फेसबुक वीडियो को मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं जबकि फेसबुक इसकी सुविधा नहीं देता है.
- यह एप फेसबुक व मैसेंजर की तुलना में काफी कम स्पेश लेता है.
इस शानदार एप को यहां से डाउनलोड करें.
ऐसे करें इससे वीडियो डाउनलोड-
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. और ना ही इसके मेमोरी कार्ड में सेव कर पाते हैं. सेव करने पर फेसबुक में ही सेव होता है. लेकिन इस एप से डाउनलोड करने पर आपको मेमोरी कार्ड में सेव मिलेगा.
- -डाउनलोड करने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.
- -वीडियो के नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा.
- (नीचे की ओर तीर का निशान) उस पर क्लिक करें.
- -अब वीडियो सेव मिलेगा.
- -वीडियो को खोजने के लिए मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाएं. यहां पर फोन मेमोरी में Phoenix नामक फोल्डर मिलेगा. जहां पर वीडियो सेव मिलेगा.
- लेकिन यह सुविधा नहीं मिलेगी इस एप में जानने के लिए क्लिक करें.
dhanyawaad jankari ke liye. main facebook user hu or mere liye jankari bohat hi important thi.