WoW FB: फेसबुक प्रोफाइल दिखेगा और भी सुंदर, बढ़ेंगे लाइक्स… अपनाएं ट्रिक्स

फेसबुक फीचर्सः अब आपका प्रोफाइल दिखेगा और भी सुंदर, बढ़ेंगे लाइक्स… जी हां, फेसबुक के इतने सारे फीचर्स आए हैं कि जानकर आप हैरान हो जाओगे. इन फीचर्स आपके फेसबुक प्रोफाइल की सुंदरता बढ़ेगी ही साथ में आपके लाइक्स बढ़ सकते हैं. क्योकिं इन सारे फीचर्स को इसलिए ही जोड़ा गया है. इसको जोड़ने के लिए फेसबुक लंबे समय से काम कर रहा था. जो कि अब जाकर पूरा हो गया है. साथ ही कुछ लोग इसका उपयोग कर अपने चाहने वालों को लुभा भी रहे हैं. तो फिर आप क्यूं पीछे रहेंगे, आप भी आइए शामिल हो जाइए.

फेसबुक अब केवल साधारण स्तर पर फोटो शेयर करने व पोस्ट करने के लिए नहीं बल्कि आप इनको और भी बेहतर बनाकर पोस्ट कर सकते हैं. जिससे कि लोगों का ध्यान आपके प्रोफाइल की तरफ आकर्षित होगा. विश्वास नहीं हो रहा है तो फिर आपको अभी ट्राइ करना चाहिए. इसके लिए आपको अलग से कोई एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. बस आपको अपने प्रोफाइल में जाकर कुछ जरूरी छेड़छाड़ करनी होगी. इसके लिए हम आपकी मदद करेंगे.

 

फेसबुक के नए प्रोफाइल फीचर्स-

फेसबुक में सबसे ज्यादा मायने रखता है आपका प्रोफाइल पिक्चर और उसकी जानकारी. क्योंकि शुरुआत में सभी लोगों की नजर वहीं पर जाती है बाद में लोग आपके पोस्ट को पढ़ते हैं. इसके लिए आपको फेसबुक ने नए फीचर्स दिए हैं.

 

ऐसे बनाएं सुंदर प्रोफाइल-

  • इसके लिए सबसे पहले फेसबुक एप को अपडेट कर लें.
  • लॉगइन कर टाइमलाइन पर जाएं.
  • जिस प्रकार फोटो अपलोड करने के लिए क्लिक करते थे, ठीक वैसे ही क्लिक करें.
  • अब आपको अपलोड के अलावा ढ़ेरो सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे, जैसे एड फ्रेम, न्यू प्रोफाइल वीडियो आदि.
  • इनमें से आप अपनी पसंदीदा फ्रेम को चुन कर खूबसरती बढ़ा सकते हैं.
  • चाहें तो प्रोफाइल पिक्चर की जगह वीडियो रख सकते हैं.
  • या चाहें तो सुरक्षा गार्ड लगा सकते है. इसकी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.

सुंदर बैकग्राउंड के साथ करें स्टेट्स पोस्ट-

  • फेसबुक पर पहले ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की तरह पोस्ट करना होता था मगर अब आपको सुंदर बैकग्रा
  • उंड मिलेगा.
  • इसके लिए आपको अपडेट फेसबुक एप यूज करना होगा.
  • जैसे ही आप स्टेट्स लिखने जाएंगे तो आपको ढ़ेरों सारी बैकग्राउंड वाली फोटो दिखेंगी जिसका उपयोग कर के सुंदर-सा पोस्ट कर सकते हैं.
  • इससे लोगों को आपका पोस्ट और भी मनभावक लगेगा. जिससे कि लाइक्स बढ़ने की संभावना होगी.
  • यह ना भूलें कि पूरी तरह से साफ ना दिखने वाला बैकग्राउंड यूज ना करें.
  • इससे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को सुंदर बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.