एयरटेल कंपनी एक के बाद एक धमाकेदार ऑफर पेश कर रही है. जिससे कि मीडिया खबरों के साथ-साथ लोगों के नजर में भी छा रही है. अभी हालहीम एक हजार जीबी डाटा बोनस में देने की घोषणा कर नया भूचाल ला दी है. जिससे कि टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मच गई है.
जी हां, यह कोई वायरल खबर नहीं बल्कि वाकई में एयरटेल ने एक नया प्लान पेश किया है जिसमें उपभोक्ता को 1,000 जीबी का हाईस्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा. एयरटेल ने ‘Big Byte’नाम से लांच किए गए नए ब्रॉडबैंड प्लान को टेलिकॉम सेक्टर में चल रही रेस के चलते पेश किया है. जो कि टेलिकॉम कंपनी का सबसे बड़ा डाटा प्लान माना जा सकता है.
क्या मिलेगा बोनस फायदा-
इसमें एयरटेल यूजर को 500 जीबी से लेकर 1000 जीबी तक का बोनस डाटा हर महिने दिया जाएगा. कंपनी की airtel.in साइट में दी गई जानकारी के हिसाब से इस प्लान में 8 एमबीपीएस से लेकर 100 एमबीपीएस तक की स्पीड यूजर को मिलेगी. नया प्लान 31 मार्च 2018 तक वैलिड होगा. जो लोग इसका लाभ लेना चाहते हैं, इस तारीख से पहले जाकर फायदा ले सकते हैं.
‘Big Byte’ को जानें-
जबकि ‘Big Byte’ सिर्फ ऑनलाइन नए कनेक्शन के साथ लिया जा सकता है, इसके अलावा एयरटेल का कहना है ये स्कीम किसी दूसरी एयरटेल स्कीम के साथ नहीं ली जा सकती है. एयरटेल का बोनस प्लान इसके अलावा एयरटेल का बोनस प्लान भी राजधानी में लोगों के लिए उपलब्ध है. जिसमें 1099 रुपए में 1000 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ फोन कनेक्शन लोकल कॉन और एसटीडी कॉल फ्री मिलेंगी. ये प्लान 1099 रुपए , 1299 रुपए, 1499 रुपए और 1799रुपए रेंटल के साथ लिया जा सकता है. इसकी बेहतर और विशेष जानकारी के लिए कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.