इन दिनों बहुत सी तकनीक चीज़े हमारे बीच आ रही है जो एक से बढ़ कर एक है और ना जाने आने वाले दिनों में हमको कितनी अचम्भित कर देने वाली तकनीक देखने को मिलेगी ….यह पिछले एक साल में यह देखने को मिला है की मार्केट में कई ऐसी टेकनोलोजी सामने आई है जो वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है चाहे वो फिर कोई स्मार्टफ़ोन हो या फिर कोई लैपटॉप या कंप्यूटर ….
आज मानो हर लोगो की पसंद बनने वाला दो चीज़ है पहला स्मार्टफ़ोन और दूसरा उसमे लगा हुआ कैमरा …बात अगर कैमरे की हो तो यह आज के युग का सबसे बडा यन्त्र बन चूका है …आजकल दूकान से लेकर ..दफ्तर तक सभी जगह सिर्फ कैमेरो के दस्तक से सभी चीज़े सुरक्षित रहती है यह मुमकिन केवल और केवल CCTV के जरिये ही मुमकिन हो पाया है …आज हम आपको ऐसे कैमरे के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपको काफी हैरानी होगी क्युकी यह कैमेरा कोई आम कैमरा नहीं बल्कि बहुत ही ख़ास फीचर से लेस है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है …तो आइये जानते है इस कैमरे के बारे में …
पानी के अन्दर भी काम करेगा यह IP बुलेट कैमरा :-
जिस कैमरे के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम IP Bullet कैमरा है जिसकी खासियत आम कैमेरो से काफी अलग है …जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है …
यह है IP बुलेट कैमरे की खासियत :-
- इस कैमरे को डस्ट लाइट के तौर पर लाया गया है जिसमे IP 66 का प्रमाणिकरण होने के कारण यह पानी से बिलकुल सुरक्षित है जिससे इसके ऊपर पानी पड़ने पर भी यह बिलकुल स्मूथली काम करते है
- इस कैमरे को को डे एंड नाईट ऑटो स्विच और बेक लाइट कम्पनशेसन दिया गया है
- यह कैमरा आटोमेटिक वाइट कण्ट्रोल, हाई रेजोलुयेशन और पीओइ स्वीच के साथ मार्केट उतारा गया है
- इस कैमरे में ऐसी खासियत है जो अँधेरे में भी चीजों को आसानी से पहचान लेता है और बढ़िया लो लाइट परफॉरमेंस देता है
- साथ ही इसमें 3.6 MM फिक्स्ड लेंस लगा है और 24 IR की एलईडी मौजूद है
- यह कैमरा 20 मीटर तक की रेंज कवर करता है ..और इसकी पूरी बनावट मेटल की बनी हुयी है …
तो दोस्तों आपने देखा की कैसे यह कैमरा बाकी कैमेरो से काफी अलग है ..अगर आप भी किसी प्रकार का बिसनेस करते है यह आपकी दूकान या फैक्ट्री है तो आपको यह कैमरा बिलकुल लगा लेना चाहिए …क्योंकि इसकी खासियत से आप अच्छी तरह वाकिद हो चुके है …