डिजिटल वॉलेट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम दिन-ब-दिन खास फीचर्स जोड़कर यूजर्स को जोड़ने का काम कर रहा है. इतना ही नहीं अपने यूजर्स का काम आसान करने में लगा हुआ है. अभी नया फीचर जोड़ा है जिससे कि समय की बचत के साथ-साथ फटाफट पैसा भेज पाएंगे. लोगों ने इस फीचर की तारीफ भी की है.
पहले पेटीएम से किसी को पैसा भेजने के लिए एप ओपन करना पड़ता था. इसके बाद नंबर टाइप करना पड़ता था लेकिन अब नंबर टाइप करने की जरूरत खत्म हो गई क्योंकि पेटीएम इतना शानदार फीचर लेकर आया है कि अब हम फटाक से मनचाहे नंबर पर जाकर पैसा भेज सकते हैं. इसके लिए पेटीएम ने फीचर को जोड़ दिया है. डिजिटल वॉलेट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर पैसा ट्रांसफर और शॉपिंग को काफी आसान बना दिया है. इसके बाद कई कंपनियों ने इस सर्विस को पेश किया.
अब पेटीएम ने इस बढ़ते कॉम्पटीशन को देखते हुए एक नई मनी ट्रांसफर सर्विस लॉन्च की है. इस बात की जानकारी कंपनी एक ट्वीट कर दी है. नई सर्विस के तहत यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी भी व्यक्ति को सेलेक्ट कर आसानी से पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे.
देखें पेटीएम वीडीयो-
जानें नए फीचर के बारे में-
आप यहां पर खुद ही देख लिजिए कि कितना आसान है. इस सर्विस को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. अगर यूजर किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाना होगा. इसके बाद जिसे भी आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें. यहां आपको सेंड मनी का विकल्प मिलेगा. अब जितने पैसे आपको भेजने हैं उतनी राशि एंटर करें. इसके बाद बस एक क्लिक में पैसा भेजा जा सकेगा.
बहुत अच्छी जानकरी शेयर की है paytm के बारे में.
धन्यवाद्
Welcome. Share it for Others
Wow sir bahut badhiya information mujhe bahut pasand aaya yah artical