व्हाट्सएप के बाद इस नए एप ने मचाया धमाल, आप नहीं जानते क्या!-

सोशल मीडिया पर आजकल सराहा या सराहाह एप कब्जा जमाने लगा है. युवाओं के दिल को यह एप काफी भा रहा है. हर तरफ लोग इसी के बारे में बाते कर रहे हैं. बहुत से लोग तो इससे मिलने वाले मजेदार मैसेज फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर रहे हैं. Sarahah एक मैसेजिंग एप है जिसे सउदी अरब के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया है. अरैबिक भाषा में सराहा शब्द का मतलब ईमानदारी होता है. यानी कोई भी आपके बारे में ईमानदारी से कुछ भी कह सकता है.

 

करीब एक करोड़ डाउलोड-

यह एप बहुत तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है. अभी एक माह पूरे हुए हैं और इसको अब तक करीब एक करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. मीडिया खबरों के अनुसार सराहा की वेबसाइट पहले से ही मध्य पूर्व में खासी लोकप्रिय थी लेकिन अब इसका एप जारी होने के बाद भारत में भी इसे लेकर लोगों की चाहत बढ़ गई है. रिव्यू की अगर बात करें तो फाइव स्टार देने वालों की तदाद है जो कि इसकी लोकप्रियता बयां कर रही है.

 

इस एप के फायदे-

  • इस एप का प्रमुख काम अपनी बिना पहचान बताए किसी को चिढ़ाने या उसका मजाक बनाने के लिए इस्तेमाल.
  • बॉस या सिनीयर को सुझाव दे सकते हैं.
  • किसी को प्रपोज कर सकते हैं.
  • किसी भी प्रकार का संदेश दे सकते हैं.

 

ऐसे करें उपयोग-

  • यहां पर क्लिक कर डाउनलोड करें.
  • इस एप को ओपन करें.
  • रजिस्टर या लॉग इन करें.
  • इसके बाद मैसेज करें जैसे कि व्हाट्सएप या फेसबुक मैसेंजर से करते हैं.

 

सावधान! यूज करने से पहले-

  • सबसे बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि हम गाली-गल्लौज या धमकी देने वालों को पकड़ नहीं पाएंगे.
  • या फिर ऐसा भी हो सकता है कि धमकी या अन्य पर्सनल मैसेज के बारे में दोस्त पुलिस कंपलेन करे. इसके बाद भेजने वाला का पता यदि एप कंपनी बता देती है तो फिर मजा सजा बन जाएगा.
  • आप हो सकते हैं बेवजह परेशान.
  • पर्सनल बातें हो सकती हैं उजागर. कुल मिलाकर देखा जाए तो सुरक्षा के लहजे यह एप खतरनाक साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.