वैसे तो यह कहा जाता है कि फेसबुक को हैक करना सबसे आसान होता है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है जबकि आप चाहें तो हैकिंग को रोक सकते हैं. यानी की अपने फेसबुक अकाउंट को हैकर्स से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको सिक्यूरिटी एप या किसी अन्य चीज की आवश्यकता की जरूरत नहीं है बल्कि हम आपको एक आसना सा टिप्स देने जा रहे हैं. जो कि आसान है साथ ही हैक होने से बचाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है.
हालाकि इस बात को भी हम नहीं टाल सकते हैं कि हैकर्स किसी को भी मात दे सकते हैं. हैकर्स से तो बड़ी-बड़ी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं या फिर बैंक भी दिक्कत में आ जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो गूगल हैक हो गया है. लेकिन हमलोगों को कोई बड़ा महारथी हैकर्स हैक नहीं करने वाला है, यह बात भी यकिन करने वाले है. इसलिए आप फेसबुक को हैकर्स से बचाने के लिए कुछ आसान टिप्स ही काफी है. इसके लिए हम आपको एक-एक कर टिप्स बता रहे हैं, बस आपको फॉलो करना है. साथ ही यदि अपने फेसबुक को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो इसका उपयोग बेहिचक कर सकते हैं.
फेसबुक नहीं होगा हैक!-
1-सबसे पहले फेसबुक अकाउंट ओपन करें.
इसके बाद सेटिंग्स में जाएं.
इसके बाद ‘सिक्यूरिटी एंड लॉग इन’ में जाएं.
2- ‘Get Alerts about Unrecognized logins’-
यहां पर आपको ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन दिख रहा होगा. इसको ऑन कर लें.
3- Notification & Emails-
आप चाहें तो दोनों ऑप्शन को ऑन या एक्टिव कर सकते हैं. जिससे कि आपको सूचना मिल जाएगी.
नोटिफिकेशन मिलने पर क्या करें-
जब आपको ईमेल या अन्य माध्यम से नोटिफिकेशन मिले तो तुरंत फेसबुक को ओपेन करें. इसके बाद फौरन उसका पासवर्ड बदल दें. ध्यान रहे कि पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए. या फिर चाहें तो कुछ समय के लिए डिएक्टीवेट कर सकते हैं.
दुसरे ईमेल पर भी मंगा सकते हैं नोटिफिकेशन-
यह जरूरी नहीं है कि आपको फेसबुक पर दिए गए ईमेल पर ही सूचना दी जाएगी. बल्कि यदि आप चाहते हैं कि आपको दूसरे ईमेल पर जानकारी चाहिए तो फिर दिए गए फोटों में जानकारी को देखकर किसी एक ईमेल को एड कर सकते हैं. एड करने के बाद ईमेल में कंफर्म मेल भेजा जाएगा जिसको कंफर्म करना होगा. इतने सारे उपायों के बाद आपका अकाउंट बिलकुल सुरक्षित रहेगा. बस आपको सतर्क रहने की जरूरत होगी.