हर बार की तरह हमें कुछ न कुछ नई नई तकनीक देखने को मिलते रहती है और बहुत कुछ नया देखने को मिलता है चाहे वो फिर कोई मोबाइल हो या फिर कोई कंप्यूटर..लेकिन आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे है उसके लिए आप बहुत तत्पर रहते है …यानी स्मार्टफ़ोन में सोशल मीडिया के बाद आने वाला एप्प्लिकेशन जी हाँ हम जिसकी बात कर रहे है वो यूटूब है जिसे आप सभी चलाते है ..
यह है यूटूब एप्प का नया फीचर :-
यूटूब ने इस बार बहुत ही अलग सा बदलाव करके लोगो को चौकाया है और यह अपडेट बहुत ही शानदार अपडेट है जिसके साथ यूज़र्स बहुत कुछ अलग कर सकते है …
– यूजर्स इस नए अपडेट के जरिये बहुत से अन्य अपने संपर्क में जुड़े लोगो के साथ यूटूब के विडियो साझा कर सकते है
– किसी भी वीडियोस को संपर्क में जुड़े लोगो को शेयर करके उनसे चैट कर सकते है
– यूज़र्स के लिए ने विकल्प के तौर में निजी चैट का आप्शन दिया जा रहा है जो यूटूब में लोग पहली बार इसका अनुभव करेंगे
जानकारी के लिए आपको बता दें की यह नया अपडेट साल के शुरुवात में कनाडा में चालु किया गया था लेकिन अब इसे पुरे वर्ल्ड वाइड में शुरू किया गया है फ़िलहाल यूज़र्स इसका मजा एप्प्लीकेशन के जरिये ही उठा सकते है डेस्कटॉप के लिए यह फीचर अभी मौजूद नहीं है ..
उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी ..ऐसे ही हमारी साईट से जुड़े रहे ..धन्यवाद