जीएसटी की समस्या को दूर करने के साथ-साथ एयरटेल की ओर से शानदार फीचर जोड़ा गया है. जिससे कि ग्राहकों को अठारह जीबी तक डेटा मिलेगा. इसके लिए एय़रटेल किसी प्रकार का चार्ज नहीं ले रही है. एक प्रकार से यूं कहा जा सकता है कि कंपनी जीएसटी को प्रमोट कर रही है और लोगों की मदद. आप इसका फायदा लेने के लिए हमारी जानकारी को भलिभांति पढ़ें.
एयरटेल जीएसटी एडवांटेज सेवा-
हाल ही में कंपनी की ओर से नई सेवा शुरू कर दी गई है. एयरटेल बिजनेस ने क्लियरटैक्स के साथ साझेदारी में नई बिज़नेस सेवा एयरटेल जीएसटी एडवांटेज नाम दिया है. हाल ही में लागू किए गुड्स व सर्विस टैक्स को लेकर अब भी लोग असमंजस पड़े हुए हैं. ऐसे में एयरटेल ने लघु उद्योगों और स्टार्ट अप के लिए बिना परेशानी जीएसटी फाइल करने की सुविधा देना का फैसला किया है. जिसका फायदा लेकर डेटा का मजा लिया जा सकता है.
यूं मिलेगा फ्री डेटा-
- इस सेवा का लाभ लेने के लिए इस जानकारी को पूरी तरह से पढ़ लें.
- सभी एयरटेल बिजनेस के ग्राहक मुफ्त में एयरटेल जीएसटी एडवांटेज के लिए रजिस्टर करना होगा.
- इसके लिए यहां पर क्लिक कर जाना होगा.
- अब एक पेज खुला होगा. थोड़ा नीचे देखिए. क्लैम ऑफर लिखा होगा. उसपर क्लिक करें.
- जीएसटी एडवांटेज सेवा के साथ एयरेटल अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 18 जीबी डेटा मुफ्त देगी.
- मुफ्त डेटा तीन महीने में मिलेगा और यह सर्वाधिक तीन डिवाइस के लिए 2 जीबी प्रति माह के हिसाब से ही मिलेगा.
- लेकिन इस बात को ना भूलें कि इसके लिए एयरटेल कॉर्पोरेट कनेक्शन या डिवाइस होना चाहिए. जिसका जिक्र कंपनी ने नीचे किया है.