भारत बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का एक बड़ा बाज़ार बनता चला जा रहा है और यही कारण है कि भारत में नई स्मार्टफोन कम्पनियां तेज़ी से अपना हाथ आजमा रहीं हैं। अभी पिछले महीने ही कोमीयो नाम का एक ब्रांड आया और अब को नया ब्रांड आया है, जिसकी हम यहां चर्चा करने जा रहें हैं, इसका नाम है 10.or (टेनोर)।
नए स्मार्टफोन ब्रांड्स बाजार में अपनी पकड़ बनाने लिए एक अच्छी कीमत में अच्छे फीचर्स देने की कोशिश करनी है और कोशिश में 10.or (टेनोर) कहीं से भी असफल नहीं नजर आ रहा है। 10.or (टेनोर) अमेज़न दो नए स्मार्टफोन 14 सितंबर, 11AM को लॉन्च कर रहा है। यह स्मार्टफोन E नाम से जाना जाएगा और यह दो वैरिएंट में लॉन्च हो रहा है। जहां 2जीबी+16जीबी वैरिएंट की कीमत ₹7,990 और 3जीबी+32जीबी वैरिएंट की कीमत ₹8,999 रखी गई है। इस कीमत में आपको 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन देने वाले ब्रांड्स बहुत ही कम या ना के बराबर है।
10.or (टेनोर) E के फीचर्स:
- 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले (403 PPI)
- 2.5D कर्व्ड ग्लास (गोरिल्ला ग्लास 3)
- 4000 mAh बैटरी
- क्वालकॉम 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल सिम+ डेडीकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट (ट्रिपल स्लॉट)
- प्योर एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ( एंड्रॉयड O अपग्रेडेबल)
- 13 MP बैक कैमरा फ़्लैश के साथ
- 5 MP सेल्फी कैमरा फ़्लैश के साथ
- कलर वैरिएंट: ब्लैक एंड गोल्ड
- फिंगरप्रिंट अनलॉक
इसके अलावा अमेज़न इस फोन पर और भी कई ऑफर्स दे रहा है। जैसे- क्रेडिट कार्ड पर 3/6/9/12 महीने की नो इंटरेस्ट EMI, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर एक्स्ट्रा ₹1000 ऑफ, ₹250 की किंडल बुक और आइडिया ग्राहकों को ₹343 के रिचार्ज पर 64 जीबी 4G डाटा+ 56 दिनों की अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिल रही है।