आजकल सभी लोगो के पास कंप्यूटर व लैपटॉप का होना बहुत ही आम बात है क्योंकि आज का जमाना बहुत ही बदल चूका है और सभी लोग एक कॉमन व्यक्ति से स्मार्ट व्यक्ति बन गये है जिससे स्मार्टफ़ोन, स्मार्टटीवी आज के समय में मौजूद है
आज भले ही लोग लैपटॉप के यूजर बन गये है लेकिन आज भी कुछ लोगो को यह नहीं पता है की अपने लैपटॉप से टीवी को भी बेहद ही आसानी से जोड़ा जा सकता है उसके लिए कोई विशेष चीज़ की आवश्यकता नही पडती है है बल्कि एक ऐसे केबल की जरुरत पड़ती है जिससे वो अपने लैपटॉप से अपने टीवी को आसानी से जोड़ सकते है और छोटे स्क्रीन से वो बड़े स्क्रीन में लैपटॉप चला सकते है …
तो आइये जानते है की कैसे आप अपने लैपटॉप को बेहद ही आसानी के साथ अपने टीवी से जोड़कर चला सकते है ..
ऐसे जोड़े अपने लैपटॉप से टीवी को :-
- सबसे पहले आपके पास कोई LCD/LED टीवी होना चाहिए और एक HDMI केबल होना चाहिए जो बेहद ही आसानी से आपको मार्किट में 200 रुपये में मिल जाएगा
- उसके बाद आप अपने लैपटॉप में इस पोर्ट को देखे जो नीचे फोटो में दिखाई गई है
- अब आप वैसे ही अपने टीवी में इस पोर्ट को देखे और एक तरफ अपने लैपटॉप के पोर्ट में केबल को लगाए और दूसरी तरफ अपने टीवी के पोर्ट में
- अब आप आपने टीवी में Source में जाके HDMI मोड का चयन करे
- इसके बाद आपके लैपटॉप में तीन आप्शन दिखाई देंगे
पहला Duplicate यानी आपके लैपटॉप और टीवी दोनों में वैसा ही दिखेगा
दूसरा Extend यानी आपको लैपटॉप में आधा और टीवी में आधा दिखाई देगा
तीसरा वो जो आपके लैपटॉप में नही बल्कि केवल आपके टीवी में दिखाई देगा
तो दोस्तों आप इन तरीको से बेहद ही आसानी से अपने लैपटॉप से टीवी को कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन का मजा ले सकते है
thank uuu