जैसे की हमे यह बात पता है की इन दिनों मार्किट में कई ऐसी तकनीक मौजूद है जिसके जरिये हम बहुत कुछ कर सकते है यानी काम को बहुत ही आसान बना सकते है …ऐसा संभव आज की नई नई कंपनिया कर रही है और लोगो को एक से बढ़कर एक तकनीक मुहैया कर वा रही है
आज हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बताने वाले है जिसके के जरिये आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते है .. जैसे की आज भी कई लोगो के यहाँ साधारण टीवी है और वो उसे ही देखना पसंद करते है लेकिन वो ऐसे नए नए फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते है जैसे की एक स्मार्ट टीवी में होता है ..लेकिन आप अब ऐसा कर पायेंगे क्युकी आपके लिए एक बेहद ही ख़ास न्यूज़ है ..और इसके जरिये आप किसी भी टीवी को एक स्मार्ट टीवी में तब्दील कर सकते है
इस डिवाइस के जरिये बनाये अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी :–
अगर आपको अपने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलना है तो आपको एक स्मार्ट मिडिया प्लेयर बॉक्स चाहिए होगा जिसमे आपको एक सेटअप बॉक्स जैसा ही एक बॉक्स मिलेगा जिसमे रिमोट कण्ट्रोल में भी होगा इसको एक मुंबई की कम्पनी ने इस बॉक्स को पेश किया है जिसका नाम ReTV box रखा है जिसको बीएस आपके टीवी से कनेक्ट करना है और इसका मजा लेना है …
ReTV बॉक्स की यह है खासियत ;-
- इसमें आपको LAN पोर्ट दिया गया है जिसके जरिये आप इन्टरनेट कनेक्ट कर सकते है
- इस बॉक्स में आपको HDMI पोर्ट के साथ साथ 2 पोर्ट USB के भी दिए गये है जिससे आप पेन ड्राइव कनेक्ट करके मूवी भी देख सकते है
- साथ ही आपको इस बॉक्स में एक सिम स्लॉट मिलेगा और साथ ही एक रिमोट भी जिसके जरिये आप इस बॉक्स को कण्ट्रोल कर सकते है
- इस स्मार्ट बॉक्स में एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे 2GHz का प्रोसेस्सर भी मौजूद है
- इसमें आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद मिलेगी
तो दोस्तों इस बॉक्स के जरिये आप किसी भी साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते है ..बस आपको इस बॉक्स को लेना है और अपने टीवी से कनेक्ट करना है
bhut bdiya jankari di apne
apne tv remote ya android phone se apne ghr ke light fan aur sabhi cheezen bhi control kr sakte hai aur apne ghr ya room ko smart bna sakte hai
https://www.mechanic37.com/2016/12/tv-remote-controlled-home-automation.html