जिस प्रकार हम अपने फ़ोन को सेफ रखना चाहते है और इसे किसी तरह का नुक्सान नहीं पहुचना चाहते है ठीक वैसे ही कई एप्प्स व वायरस ऐसे भी है जो आपके फ़ोन को डब्बा बना देंगे यानी आपके फ़ोन को पूरा खराब कर देंगे …
आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले है जो आपके सारे पैसे को झट से गायब कर सकता है ..ऐसे में आपको सावधान रहना बहुत ही ज्यादा जरुरी है ..आज के इस युग में सोशल मिडिया के जरिये कई ऐसे वायरस कंप्यूटर व स्मार्टफ़ोन में फ़ैल रहे है जिसके जरिये हमको काफी नुक्सान का सामना करना पद रहा है …
आज आपको बहुत ही सावधानी बरतने की जरुरत है और कोई भी अनजाने एप्प से बचने की जरुरत है तो आइये जानते कि वह एप्प कौनसा है जिससे अब तक 4000 से भी उपर लोगो का पैसा अब तक बर्बाद हो चूका है
इस एप्प से रहे सवधान ;
रूस की एक IT सिक्यूरिटी कंपनी ने यह जानकारी दी है कि यह एप्प मैलवेयर है जो भारत में अब तक 40 प्रतिशत लोगो के मोबाइल में जगह बना चुका है और WAP पेमेंट के जरिये अब तक कई लोगो के खाते से पैसे को चुरा चुका है
- इस मैलवेयर का नाम Xafecopy Trojan है जो एक एप्प की तरह है और इसे डाउनलोड करते ही यह एप्प यूजर के फोन में मिलिसियस कोड को लोड कर देती है और जैसे ही यूजर इसको चालु करते है यह वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल यानी WAP के जरिये एक पेज को चालु करती है
- इस पेज के ओपन होते ही यह एप्प यूजर को एक बिल शो करती है और उसे पेमेंट करने को कहती है और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होता है …
- इसको जैसे ही यूजर अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से लिंक करता है तो उसके अकाउंट का सारा पैसा उड़ जाता है …
- अब तक इस एप्प के जरिये 50 देशो के लोगो का पैसा उड चूका है और अब यह एप्प हमारे देश को निशाना बना रहा है
तो दोस्तों आपसे रिक्वेस्ट है की Xafecopy trojan एप्प को डाउनलोड करने से बचे और अपने आप को सुरक्षित रखे