दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हो सकता है अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन्स के सेल्स के रिकॉर्ड तोड दे। कारण बहुत ही साधारण सा है यह स्मार्टफोन गूगल और शाओमी के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत बना है।
शाओमी का नाम आज भारत में कौन नहीं जानता। शाओमी के स्मार्टफोन्स ने भारत के बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना एक बड़ा स्थान बना लिया है। अब एंड्राइड वन की बात करें तो एंड्राइड वन प्रोग्राम गूगल ही एक मुहीम है, जहाँ गूगल स्मार्टफोन कम्पनियों के साथ मिलकर बजट डिवाइस लांच करती है और उनमें पिक्सेल जैसे अनुभव के लिए डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट प्रोवाइड कराती है।
शाओमी A1 के फीचर्स बताने से पहले हम आपको कुछ बातें और बता दें। यह डिवाइस MIUI पर काम न करके स्टॉक एंड्राइड पर काम करेगा और इसकी वजह से भविष्य में आपको एंड्राइड वर्जन्स के अपडेट्स पिक्सेल और नेक्सस डिवाइस के तुरंत बाद मिलेंगे। इस फ़ोन में शाओमी की तरफ से मात्र 3 एप्प्स ही मिलेंगी। इसके अलावा आपको गूगल फोटोज में अनलिमिटेड हाई क्वालिटी की फोटो अपलोड करने का भी फायदा मिलेगा।
इस डिवाइस में आपको USB टाइप-C का चार्जिंग पोर्ट और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। हालाँकि फ़ोन के साथ शाओमी ने सामान्य चार्जर ही दिया है। यह डिवाइस भारत में आपको 12 सितम्बर, 2017 दोपहर 12 बजे से mi.com/in और फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल से मिलना शुरू हो जायेगा। इस फ़ोन की कीमत ₹14,999 है।
शाओमी A1 के फीचर्स:
- 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले
- 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज
- बैक कैमरा: 12 (f/2.2) प्राइमरी लेंस +12MP (f/2.6) टेलीफ़ोटो लेंस ड्यूल कैमरा
- 2x ऑप्टिकल ज़ूम
- फ्रंट कैमरा: 5MP (f2.0)
- 3080 mAh बैटरी
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 64-बिट ऑक्टा कोर 2GHz प्रोसेसर
- एंड्राइड नॉगट 7.1.2 (एंड्राइड O और P कनफर्म्ड)
- हाइब्रिड सिम स्लॉट
- वजन: 165 ग्राम
भारत में यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ दो कलर वैरिएंट्स में मिलेगा- ब्लैक और गोल्ड। आशा है कि शाओमी अपने इस नए स्मार्टफोन से जिओफोन और रेडमी नोट 4 का रिकॉर्ड तो तोड़ ही देगी।