Paytm ने आम लोगों के लिए अपने पेटीएम पेमेंट बैंक को लॉन्च कर दिया है। अब आप में से ज्यादातर लोग पेटिएम में अपना बचत खाता खोलना चाहतें होंगे, तो आज आपको खाता खोलने के सभी स्टेप्स की डिटेल्स तो बताइ ही जाएगी। साथ ही साथ इसके फायदे और नुकसान भी साफ साफ बताए जाएंगे।
सबसे पहले आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के लिए आपको अपने पेटीएम अकाउंट को KYC वेरिफाईड कराना होगा जिसके लिए आपको पेटीएम एप्प में प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करना होगा, एंड्राइड फ़ोन में प्रोफाइल विकल्प सबसे नीचे चौथे नंबर का विकल्प है।
अब वहां जाकर नीचे दिए हुए स्टेप्स के अनुसार अपना पैनकार्ड और फिर आधार कार्ड डिटेल्स डाल दें। इस प्रोसेस में डिटेल्स सबमिट होने के बाद वेरिफिकेशन में कुल 24 घंटों का टाइम लगता है। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने पर आप पेटीएम के वेरिफाइड कस्टमर बन जायेंगे और फिर आप पेटीएम पेमेंट बैंक में खाते के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
अब जब आप एक वेरिफाइड कस्टमर बन चुके हैं, तो ये वीडियो देखें यहां आपको स्टेप बाई स्टेप्स पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलने का तरीका बताया गया है।
फायदे:
- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए कभी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं।
- रिस्क फ्री डिपाजिट: पेटीएम आपके पैसों को सिर्फ सरकारी बांड्स में इन्वेस्ट करेगा।
- फ्री डिजिटल रुपे प्लैटिनम कार्ड
- ऑनलाइन पासबुक: जो पेटीएम एप्प में ही होगी और तुरंत अपडेट होती रहेगी।
- सबसे सुरक्षित: पेटीएम पासकोड या आपका फिंगरप्रिंट आपके खाते की सुरक्षा करेगा।
- 2 लाख का मुफ्त बीमा
पेटीएम पेमेंट बैंक में खता खोलने के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन कुछ चीज़े ऐसी भी हैं, जिनसे पेटीएम अपने ग्राहकों को निराश भी कर रहा है। जैसे पेटीएम पेमेंट बैंक में आपके पैसों पर आपको सिर्फ 4% का ब्याज मिलेगा, जो बाकि बैंक्स या फिर कहें एयरटेल के पेमेंट बैंक से भी कम है, एयरटेल पेमेंट बैंक आपको 7.5% का इंटरेस्ट देता है।
दूसरी बात जो कई ग्रहों को निराश कर रही है, वो है पेटीएम के डेबिट कार्ड का फिजिकल न होकर सिर्फ वर्चुअल होना। मतलब पेटीएम के रुपे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स में तो कर सकतें हैं, लेकिन आपको यह कार्ड वास्तविक या फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा, तो इस कार्ड को आप उन जगहों पर नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे जहाँ POS (कार्ड स्वैप मशीन) लगी होतीं हैं।