हर व्यक्ति अपने पैसे को जोड़ कर रखना चाहता और धनवान बनना चाहता है और यही एक वजह रही है की इन दिनों इंसान पैसो के लिए दिन रात एक कर रहे है …जैसे की आप और हम सभी यह बात जानते है की पैसे जोड़ने की सबसे बढ़िया जगह बैंक ही होती है ..
इस बढ़ते जमाने को देखकर आज हमारे पास पैसे भेजने से लेकर पैसे निकालने तक की प्रक्रिया बेहद ही आसान हो चुकी है और हम जब चाहते तब ऑनलाइन अपने पैसे को किसी के भी खाते में भेज सकते है …पहले हमें अपने ही पैसे निकालने के लिए बैंको में लम्बी लाइने लगानी पडती थी ..लेकिन आज के दौर में हमे ऐसा कतई भी नहीं करना पड़ता है बल्कि हमे ATM नाम की सुविधा मिल रही है जिसके जरिये हम कभी भी किसी भी जगह पर आसानी से पैसे निकाल सकते है
कई बार लोगो के साथ यह होता है की वे लोग किसी भी अन्य एटीएम या फिर खुद के बैंक के एटीएम से पैसे निकालते है और होता यह है कि उनके खाते से पैसे तो कट जाते है लेकिन पैसा बाहर नहीं आता है ऐसे में लोग बहुत ही परेशान हो जाते है ….लेकिन कई बार बैंक उन्हें तुरंत ही उस पैसे को उनके अकाउंट में पैसे क्रेडिट कर देता है ….लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पता है
इस तरह मिल जायेंगे खाते से कटे हुए पैसे वापस :-
हमारे खाते से पैसे कटते ही हम बेहद ही परेशान हो जाते है और बैंक के चक्कर काटते है और काफी लम्बे समय के बाद हमें हमारा पैसा मिलता है ..साथ ही हमे कई प्रकार के एप्लीकेशन या फिर रिक्वेस्ट लैटर बैंक में देना होता है जिसके चलते यह प्रक्रिया लम्बी हो जाती है ..लेकिन अब से ऐसा नही होगा क्युकी आपको हम इस शिकायत को करने का बेहद ही सरल तरीका बताने वाले है जिसके चलते आपका पैसा 18 दिनों के अंदर ही आपको वापिस मिल जाएगा
यह करे
एटीएम से पैसे निकालते वक्त अगर आपके खाते से पैसे कट जाते है और पैसा नहीं आता तो आप ग्राहक उपभोक्ता के इस 14404 या 1800-11-4000 नंबर पर कॉल करके सुचना दे सकते है …इसके अलावा www.consumerhelpline.gov.in पर जाकर इस बात की सुचना दे सकते है .. ऐसा करने से आपको आपके पैसे 18 दिनों के भीतर ही वापिस मिल जायेंगे