जैसे की इन दिनों हम सभी को पता है की हमारे जीवन में स्मार्टफ़ोन का महत्व अलग ही है और हम इसके जरीये बहुत से काम को आसानी से कर सकते है ..हमे पहले की तरह किसी भी जगह यानी इन्टरनेट कैफ़े में लाइन लगाने की जरुरत नहीं होती है ..बल्कि हम घर बैठे ही अपने काम को आसानी से इन्टरनेट के जरिये कर लेते है
जब हमारे जीवन में साधारण फोन आया था तब हम किसी से बात करने के लिए केवल साधारण मेसेज ही भेजते थे जिसमे हमारे बैलेंस में से उसका अमाउंट कटता था लेकिन आज की हम बात करे तो हमारे पास बहुत से विकल्प मौजूद है जिसके जरिये हम मेसेज तो ठीक है लेकिन हम लाइव विडियो के जरिये बात कर सकते है …मेसेंजर एप्प की बात करे तो आप और हम व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है और अपनी बातों को प्राइवेट रखना चाहते है और उसके लिए हम बहुत से एप्प्लिकेशन को डाउनलोड करते है जिससे हमारा मेसेज हाईड हो जाए
लेकिन ये बात बहुत कम लोगो को ही पता होगी की व्हाट्सएप्प में पहले से ही एक आप्शन मौजूद है जिसके जरिये हम अपने मेसेज्स को छुपा सकते है …तो आइये जानते है की किस तरह ऐसा हो सकता है
ऐसे करे अपने किसी भी व्हाट्सएप्प चैट को हाईड :-
- सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप्प को ओपन करे
- उसके बाद आप किसी भी चैट को या कांटेक्ट को टैप करके रखे
- उसके बाद आपको सीधे हाथ की उपर तरफ एक आइकॉन दिखाई देगा जिसे हम आर्चिव बोलते है उसपर टैप करे
- इतना करने के बाद आप देखेंगे की वह चैट हाईड हो चुकी है
- अगर आपको वापस वो चैट को लाना है तो आप व्हाट्सएप्प के चैट में सबसे आखिरी में आये..वहा पर आप Archived chat पर क्लीक करे वो चैट वापिस अन-हाईड हो जायेगी
इस तरह आप किसी भी चैट को हाईड और अन-हाईड कर सकते है ..उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी