आख़िरकार अफवाहों को छोड़ जियो ने जियोफोन की डिलीवरी की तारीख कन्फर्म कर दी है। जियोफोन को ₹500 देकर बुक कर चुके ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर आ गयी है। जियोफोन बुक कर चुके उपभोक्ताओं ने जियो के ट्विटर हैंडल पर जियोफोन की लांच डेट पूछ-पूछ कर जियो से यह जानकारी प्राप्त कर ली।
जियो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ग्राहक के प्रश्न का जवाब देकर सबको यह राहत भरी खुशखबरी दे दी है। जियोफोन अब प्री-बुक कर चुके ग्राहकों को दिवाली तक मिल जायेगा। यकीन नहीं आता, तो यह देखें-
जियो ने बताया कि जियोफोन दिवाली तक सभी प्री-बुक कर चुके ग्राहकों को मिल जायेगा और इससे जुडी जानकारी जैसे स्टोर एड्रेस और पिकअप डेट ग्राहकों को उनके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा भेज दिया जाएगा। फिलहाल जियो ने एक टोल फ्री नंबर 18008908900 भी दिया है, जो कॉल करने पर नंबर को गलत बताता है।
इसके अलावा MyJio एप्प पर MyVouchers सेक्शन पर देखने पर नज़ारा कुछ ऐसा है-
24 अगस्त को बुक किये इस जियोफोन को अगर जियो ने अपने वादे की तारीख तक ग्राहकों तक पंहुचा दिया तो आपके इंतज़ार की अवधि 2 महीने की हो जाएगी। क्या आपने जिओफोन प्री-बुक किया है और आपको इससे जुड़ा कोई SMS मिला है? अपना अनुभव हमेशा जरूर साझा करें।
Mai ye janna chahta hu ki aapki website par per day views kitne hai? aur aap kaafi short post likhte ho.. ek tarah se ye news website hai to kya news website success hai adsense se earning ke liye?