आजकल के दौर में हमारा भारत बहुत से जगहों में आगे निकल चूका है और हम सभी इस बात से बहुत ही गौरंवित है .. एक समय भी था जब हमारा देश पीछे हुआ करता तह लेकिन आज के जामने में ऐसा बिलुकल भी नहीं है ..क्योंकि आज हमारे देश में ऐसे ऐसे लोग है जो हमारे देश को अलग ही पहचान दे चुके है ..
जैसे की हमारा देश आज सबसे आगे निकल चूका है ठीक वैसे ही यहाँ एक से बढ़कर एक चीज़े देखने को मिलती है चाहे बात नई-नई तकनीक की हो फिर चाहे जिओ जैसे 4 जी टेलिकॉम की …हम कुछ न कुछ ऐसी जानकारी मिलते रहती है जिसके बारे में जानकर हम खुद दांग रह जाते है ..खैर ये सब तो ठीक है लेकिन हमे प्ले-स्टोर में एक से बढकर एक गेम व एप्प्स देखने को मिलते है जो बहुत ही कॉमन होते है लेकिन अगर आज हम बात करे तो आपको हम ऐसे गेम के बारे में बताने जा रहे है जो बिलकुल अलग है …
आज हम जिस मोबाइल गेम एप्प की बात कर रहे है इसको आपको खेल कर बहुत ही मजा आने वाला है क्यूंकि यह एक भारतीय रेलवे के उपर बेस्ड गेम इसमें आपको खुद से ट्रेन चलाने का अनुभव प्राप्त होगा …इस गेम में आप एक से बढ़ कर एक ट्रेन चला सकते है जिसमे आपको एकदम ही रियलिटी का एहसास कराएगा …तो आइये जानते है इसमें ऐसी ख़ास बात क्या है …
यह है इस भारतीय ट्रेन गेम की खासियत :-
- इसमें आप खुद से ही ट्रेन को चला सकते है जिसमे आपको राजधानी ट्रेन से लेकर मालगाडी तक चलाने का अनुभव मिलेगा
- इसमें आपको बिलकुल ही इंडियन रेलवे स्टेशन का लुक मिलेगा …जिसमे पैसेंजर्स भी होंगे ..
- इसमें आपको मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, नई दिल्ली जैसी कई अनेक सिटी का लुक देखने को मिलेगा
यहाँ से कर सकते है इस गेम को डाउनलोड :-
आप अपने किसी भी स्मार्टफ़ोन में इसे बेहद ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है ..जो आपको आपके फ़ोन के प्लेस्टोर में मिल जाएगा ..इस गेम का नाम Indian Train Simulator है जिसे आप सीधा यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है