जैसे जैसे हम समय के साथ आगे बढ़ते जा रहे है ठीक उसी प्रकार हमारे साथ इर्द-गिर्द होने वाली क्रिया भी आगे चलते जा रही है चाहे फिर हम बात किसी भी छेत्र में क्यूँ न करे …मोबाइल से लेकर किताबे तक हम सब तकनीक की मदद से ही पढ़ सकते है व सीख सकते है …
जैसे की आप और हम इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि आज का जमाना केवल इन्टरनेट पर बेस्ड है और हम सभी इसमें ही काम करते है ..वो भी बहुत ही आसानी के साथ लेकिन इसका उपयोग करने से हमारे साथ बहुत सी समस्यायें भी रहती है जिसके चलते हमको नुक्सान भी उठाना पड सकता है ..जैसे की अगर आप सोशल मिडिया चलाते है और आपके पासवर्ड को कोई चुरा ले या फिर हैक कर ले तो क्या होगा? लेकिन इन्ही सभी सवालों के जावब बहुत से कई ऐसे एप्प्स ने दे चुके है और इसके बदले में ऐसी चीजों को रोकने के लिए अपने एप्प्स बनाए हुए है ..
आज हम आपको एक ऐसे एप्प्स के बारे में बताएँगे जिसमे आप अपने पासवर्ड को सिक्योर रख सकते हो चाहे वो फिर कितने भी क्यों न हो ..इस एप्प में आपको आपके क्रेडिट, डेबिट कार्ड या फिर कोई भी सोशल मिडिया के अकाउंट के पासवर्ड को सुरक्षित तरीके से रख सकते है ..यह एप्प आपको अच्छे-अच्छे पासवर्ड भी सजेस्ट करेगा जिससे आपको और भी आसानी होगी साथ ही ..इसको डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें एक ब्राउज़र भी मिलेगा जिसके जरिये आप सेफ ब्राउज़िंग कर सकते हो ..
यह एप्प रखता है सभी पासवर्ड को सुरक्षित :-
- सबसे पहले आपको अपने प्ले-स्टोर में Dashlane एप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा
- एप को ओपन करने के बाद आपको सीधे Sign Up पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको वहां अपनी ईमेल आईडी डालना है जिसमे आपको पासवर्ड भी वैसे ही डालने है जैसे वो एप्प आपको बोलेगा
नोट :- हमने इस एप्प की बेसिक जानकारी आपको बताई है बाकी आपको इसे चालू करने से मालुम हो जाएगा ..एप्प की सिक्यूरिटी के कारण हम यहाँ आपको इमेज के जरिये डिटेल में नहीं बता सकते.. अब आपको आगे इस एप्प को ओपन करना है और वहां से अपने सभी वेबसाइट, एकाउंट्स या कार्ड के लिए पासवर्ड वहां से ले सकते है और चाहे तो आप अपने सभी के पासवर्ड को वहां सेव करके रख सकते है
- जब आप इसे डाउनलोड कर लेंगे तो आपको एक ब्राउज़र भी मिलेगा जो आपके फ़ोन के मेनू में दिखेगा