जिओ ने सभी लोगो को मार्केट में हिला कर रख दिया है ..जबसे इसने टेलिकॉम कंपनी में कदम रखा है तबसे ही लोगो को इसका काफी फायदा हुआ है चाहे फिर बात अनलिमिटेड डाटा, मेसेज और अनलिमिटेड कॉल की क्यों ना हो …लेकिन इसके चलते बहुत सी अन्य टेलिकॉम कंपनियों ख़ासा नुकसान झेलना पड़ा है …और कई ऐसी भी टेलिकॉम कंपनियां है जो अपने इस मार्किट से कदम ही ढीले छोड दिए है ..
इसके बावजूद भी कई ऐसी कड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने जिओ को टक्कर देते हुए कई मिलते जुलते सस्ते प्लान लोगो को दिए है ..लेकिन उसके बावजूद भी जिओ ही सभी पर भारी पड़ी है …जानकारी के लिए आपको बता दें की जिओ ने शुरुवात में लोगो को फ्री सर्विसेज दे रही थी जिसे आखरी में जुलाई में आखरी बार अपने ग्राहकों को अपने डाटा प्लान्स दिए थे जो अभी तक चल रहे थे लेकिन जिओ ने लम्बे समय के बाद अपने इस टैरिफ प्लान में बदलाव कर दिए है ..और जिससे लोगो को कही पर फायदे तो कही पर नुकसान देखने को मिल सकते है …तो आइये जानते है की वो कौनसे प्लान है जिसे जिओ ने अपने एंड से बदला है
यह है बदले हुए प्लान्स :-
-
399 रुपये का प्लान
पुराना प्लान :- इस रिचार्ज को कराने से इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलता था साथ ही इसमें अनलिमिटेड कालिंग रहती थी जिसकी वैधता 84 दिन की रहती थी
नया प्लान :- अब इस रिचार्ज को कराने से ग्राहकों को वैसे ही फैसिलिटी मिलेगी परन्तु इसकी वैधता 84 दिन से घटकर 70 दिन की हो गई है
-
1,999 रूपए का प्लान
पुराना प्लान :- इस रिचार्ज से यूजर को 125जीबी डाटा मिलता था जिसकी वैधता 120 दिनों की रहती थी
नया प्लान :- यही रिचार्ज में यूजर को उतना ही जीबी डाटा ही दिया जाएगा लेकिन इसमें यूजर को फायदा होने वाला है क्योंकि इसकी वैधता अब 120 दिनों से बढ़कर अब 180 दिनों की हो चुकी है
-
4,999 रूपए का प्लान
पुराना प्लान :- इसमें यूज़र्स को रिचार्ज कराने से 350 जीबी मिलता है जिसकी वैलिडिटी 390 दिनों की थी
नया प्लान :- लेकिन अब इसमें भी डाटा में कोई फर्क नही पड़ा है क्योंकि इसमे उतना ही डाटा मिलेगा जितना पहला मिला करता था लेकिन इसमें वैलिडिटी की कटौती हो गयी है जिसमे यूजर्स को 360 दिनों की मिलेगी ..
आप यहाँ नीचे नए प्लान्स को देख सकते है
आपने यहाँ ये नहि लिखा कि, जिओ ने स्पीड भी कम कर दी है । जीबी की बात छोड़ दे केबी भी नही मिल रही ।
लोग कह रहे थे की ये जिओ है, अभी तो आजा फसा जा पर; आगे आगे देख होता है क्या ? तब मैंने पूछा तो जिओ क्यों यूस करते हो ?
तो जवाब मिला “हम भी कुछ कम नही, जो अच्छा सर्विस देगा और रीजनेबल होगा उसके साथ हम जुड़ेंगे ।