हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी लाये हुए है जिसे आपको जानकर काफी मजा आने वाला है ..क्यूंकि यह ट्रिक न आपका समय बचाएगी बल्कि बिन मतलब के आये हुए स्पेस को भी क्लीन करेगी ..सभी लोग स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल अच्छी तरह करना जानते है लेकिन कई बार इसमें कुछ ऐसी चीज़ हो जाती है जिसके चलते हमारा समय भी खराब हो जाता है
आप और हम सभी स्मार्टफ़ोन को जब भी लेते है उसमें हमारे नए कांटेक्ट को जोड़ते है लेकिन बाद में हमे पता भी नहीं चलता और यह कांटेक्ट आटोमेटिक डबल या ट्रिपल बार सेव हो जाते है जिससे हमारे फ़ोन में स्पेस घिर जाता है ..ऐसे कांटेक्ट को हमे बार बार डिलीट करना पड़ता है जिससे हमारा समय खराब होता है ..आज हम आपको ऐसे बढ़िया एप्प के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप सिर्फ चुटकियो में बार बार सेव हुए डुप्लीकेट कांटेक्ट को डिलीट कर सकते है ..तो आइये जानते है इस एप्प के जरिये कैसे हम डुप्लीकेट कांटेक्ट को डिलीट कर सकते है …
इस तरीके से कर सकते है फ़ोन में सेव हुए डुप्लीकेट कांटेक्ट को डिलीट :-
- आपको अपने फ़ोन के प्ले-स्टोर में यह एप्प बहुत ही आसानी से मिल जाएगा जिसका नाम Duplicate contacts remover है इसे आप डाउनलोड कर लें ..
- इसको जैसे ही आप इस एप्प को ओपन करेंगे यह आटोमेटिक आपके फ़ोन में मौजूद डुप्लीकेट कांटेक्ट को स्कैन कर लेगा
- इसके बाद आपको डिलीट के आप्शन पर टैप करना है ..और आपके सारे डुप्लीकेट कांटेक्ट डिलीट हो जाएगा
- साथ ही आप इस कांटेक्ट को डिलीट करने के पहले आपको सीधे हाँथ की तरफ तीन बिन्दुओ पर क्लिक करना है जहाँ पर आप इस सभी कांटेक्ट का बैकअप भी बना सकते है