आज की तकनीक की बात करे तो जैसे की हम सभी को यह बात अच्छे से पता है की बहुत सी चीज़े अब बिलकुल ही बदल चुकी है …जैसे की जब हमारे जीवन में कंप्यूटर ने प्रवेश नही रखा था तब इंसान सिर्फ मैन्युअली काम किया करते थे जिसमे समय बहुत ही अधिक लगा करता था लेकिन इन दिनो हम सब अब स्मार्ट यूज़र्स बन चुके है और हमारा काम बहुत ही आसानी से घर बैठे ही हो जाता है ..इसके लिए हमे कही जाना भी नहीं पड़ता है ..
वैसे जब कंप्यूटर आया हुआ था तब उसमे इन्टरनेट को चलाने के लिए केवल इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का ही इस्तेमाल हुआ करता था ..लेकिन इसके बाद से ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपना एक खुद का ब्राउज़र निकाला जिसकी स्पीड इन्टरनेट एक्स्प्लोरर से काफी ज्यादा थी और यह ब्राउज़र आज की तारीख में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला ब्राउज़र है …
आज हम आपको इस पोस्ट में कोई ट्रिक या कोई उपयोगता नहीं बल्कि एक बेहद ही अहम जानकारी देने वाले है जिसे आप सभी का जानना बेहद ही जरुरी है ..क्योंकि दिन-ब-दिन इन्टरनेट में ऐसे ऐसे वायरस और फेक चीज़े आ रही है जिससे हम सभी को काफी नुकसान हो सकता है ..लेकिन अगर हमें उन चीजों की जानकारी सही से हो तो हमे इससे कोई भी नुकसान नहीं होता ..हम आज क्रोम ब्राउज़र के बारे में बात करने वाले है जिसको लाखो यूजर इस्तेमाल करते है ..
यह एक्सटेंशन है फेक ..यह है इसकी सम्पूर्ण जानकारी :-
- क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल बहुत से लोग करते है और इसके लिए उन लोगो को यह बात जानना बेहद ही जरुरी है कि ..क्रोम के लिए इन दिनों जो एक्सटेंशन डाउनलोड कर रहे है जिसका नाम Fake Adblock Plus है ..यह एक्सटेंशन को लोग इसलिए डाउनलोड कर इस्तेमाल कर रहे है ताकि ब्राउज़िंग करते वक़्त जो Ad उनके सामने आते है वो रियल है या फेक इसकी पहचान हो सके लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है बल्कि एक सिक्यूरिटी कंपनी ने ट्वीट करके यह सभी को जानकारी दी है ..इसके बाद गूगल ने इसे जांचा उसके बाद इसे खुद ही फेक करार दिया है
अगर आप भी इस एक्सटेंशन को डाउनलोड कर रखा है तो तुरंत इसे डिसेबल्ड कर दीजिये ताकि आपको ब्राउज़िंग से रिलेटेड कोई परेशानियो का सामना न करना पड़े ..यह जानकारी आपको एक सचेत की तौर पर हमने दिया है ..आप स्वयं ही इसका निर्णय लेने के लिए स्वतन्त्र है