जैसे की हम सभी आज के जामने में स्मार्टफ़ोन यूजर्स बन चुके है और यही एक कारण रहा है की स्मार्टफ़ोन की काफी सफलता हुयी है ..पहले के जमाने में फ़ोन बहुत ही कम लोगो के पास होता था लेकिन आज हर घर में फ़ोन पाया जाता है …
अगर हम बात करे तो पहले के समय में फ़ोन नाम की चीज़ ही देखने को नहीं मिलती थी लेकिन आज हमारा जीवन केवल और केवल स्मार्टफ़ोन ने बदल दिया है ..यह ऐसा इसलिए भी सम्भव हुआ है की इसमें हर काम को किय जा सकता है जिसमे कंप्यूटर व लैपटॉप से किया जा सकता है ….
जैसा की हम आपको अक्सर कुछ न कुछ नया बताते रहते है ठीक उसी प्रकार आज भी हम आपको कुछ ऐसी ही ख़ास जानकारी देने वाले है ..जैसे की सभी अपने फ़ोन को चलाना जानते है लेकिन फ़ोन में कुछ ऐसे सीक्रेट्स छिपे होते है जिसे लोग आज भी नहीं जानते है ….आज हम आपको ऐसे कोड्स के बारे में बताएंगे जिसके जरिये आप अपने फ़ोन के कुछ अच्छे इन्फोर्मेशन को जान सकते है ….तो आइये जानते है इन कोड्स के बारे में …
यह है वह बढ़िया कोड्स जिसके जरिये आप फ़ोन की इन्फोरमेश्न्स जान सकते है :-
आपको इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपने कॉल डायलर को ओपन करना है और डालना है
- आप इस कोड की मदद से अपने फ़ोन के IMEI नंबर को आसानी से जान सकते है जो आपके फ़ोन की बहुत ही अहम जानकारी है – *#60#
- आप जैसे ही इस कोड को डालेंगे आप अपने फ़ोन की बैटरी, सिम की जानकारी और वाई-फाई के बारे में जान सकते है – *#*#4636#*#*
- इस कोड की मदद से आप अपने फ़ोन पर सभी call forwarding को मिटा सकते है – ##002#
- इस कोड के जरिये आप यह पता लगा सकते है की आपका नम्बर किसी दुसरे नंबर पर रि-डायरेक्ट तो नहीं है – *#62#
- इसके जरिये आपको पता चल जाएगा की आपका फ़ोन कौनसे नंबर पर डाइवर्ट है – *#21#
उम्मीद करते है दोस्तों ..इस जानकारी को जानकर आपको काफी मजा आया होगा और आप इस कोड का जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे
Mere phone out of india ka hai isliye apka code koi bhi code work nahi kar raha hai