हम सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है की पिछले एक साल में हमे बहुत कुछ बदलाव देखने को मिला है चाहे बात नोटबंदी या GST की हो फिर चाहे इन्टरनेट के फ्री सेवाओं की ..और जैसे की आप और सभी यह बाय बहुत ही अच्छी तरह से जानते है की जिओ ने 1500 रूपए में अपना फ़ोन लाया है जो 4जी सपोर्ट करेगा ..
उसके कुछ ही समय बाद ही एयरटेल ने भी अपना 4जी फ़ोन बहुत ही सस्ते दाम में उतारा हुआ है …लेकिन ना जाने हमको ऐसी कितनी कंपनियों के ऐसे फ़ोन देखने को मिल सकते है क्युकी इस बार माइक्रोमैक्स की कंपनी ने मार्किट में अपना नया 4जी फ़ोन उतारा हुआ है साथ ही इसने BSNL से टाईअप किया हुआ है जिसमे ग्राहक को कई सुविधाए बहुत ही कम दाम में मिलेगी …तो आइये जानते है इस फ़ोन की खासियत ….
यह है इस माइक्रोमैक्स के नए 4जी फ़ोन की खासियत :-
- इस फ़ोन का नाम माइक्रोमैक्स भारत 1 नाम दिया हुआ है साथ ही इसको कम्पनी ने “देश का 4Gfone” का टाइटल दिया हुआ है
- यह फ़ोन 2.4 इंच का है जिसमे QVGA डिस्प्ले दी गयी है
- साथ ही इस फ़ोन में 512 mb की रैम दी गयी है वो भी 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ
- इस फ़ोन में ड्यूल सिम का इस्तेमाल कर सकते है
- कैमरा की बात करे तो इसमें 2 मेगापिक्सेल का रियर और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
- इस फ़ोन में ब्लूटूथ, GPS और वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है
- इस फ़ोन की कीमत 2200 रूपए की है
- इस फ़ोन में आपको BSNL की सिम मिलेगी जिसमे 97 रुपये में 28 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और कालिंग की सुविधा मिलेगी, यह सुविधा केवल BSNL to BSNL के लिए होगी
यह फ़ोन कल से यानी 20 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा …