जैसे की आप और हम सभी यह बात बेहद ही अच्छे तरीके से जानते है की आज का जमाना पहले के ज़माने से काफी अलग और बदल चुका है ..पहले से अभी की बात करे तो अब वो समय नहीं रहा जब हम कभी एसटीडी के बहार लम्बी लाइने लगाकर ..अपने दूर-दराज के लोगो से बात करने के लिए खड़े हुआ करते थे …अब हमारे पास खुद का एक फ़ोन मौजूद है जिसको हम जब चाहे तब किसी भी वक़्त में किसी से भी बात कर सकते है ..
स्मार्टफ़ोन हमारे जीवन में काफी बदलाव लाया है जिसके जरिये हम एक दुसरे से काफी जुड़े हुये है ..अब हम पहले की तरह भी नहीं रहे जैसे की हम पहले अपने रिश्तेदारो को सालो तक नहीं देखते थे ..लेकिन अब स्मार्टफ़ोन के जरिये हम विडिओ कालिंग करके बात-चीत कर लेते है ..
इस साल हमे बहुत सी ऐसी चीज़े और गेडजेट्स देखने को मिले, जिससे हम काफी प्रभावित हुए है चाहे वो किसी भी नए स्मार्टफ़ोन की बात क्यों न हो ..और इस साल हमे एप्पल का iPhone 8 भी देखने को मिल चुका है ..अब ना जाने और कितने ऐसे फ़ोन्स हमे आने वाले समय में अपने फीचर्स के जरिये हमें लुभा देंगे …
तो एप्पल लायगा अब फोल्डेबल फ़ोन :-
जिस प्रकार हमारे जीवन में बदलाव देखने को मिल रहे है ..इसके पीछे के बहुत से कारण तो है ही लेकिन इसके साथ साथ हमे जिस प्रकार नई नई जानकारी मिलते रहती और एक से बढ़कर फ़ोन आते रहते है ये भी इसका बहुत ही अहम कारण है ..टेक्नोलोजी इतने आगे बढ़ चुकी है कि उसकी तुलना अब किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती है ..
एप्पल की बात करे तो हमे कुछ वक्त पहले ही इसने हमे सरप्राइज दिया और अपना iphone8, iphone8 प्लस व एक्स लांच किया ..कयास लगाये जा रहे है अब एप्पल आने वाले समय में फोल्ड होने वाला फ़ोन लाने वाला है जिसकी डिस्प्ले पूरी तरह से सॉफ्ट होगी जिसे किताब की तरह खोल और बंद कर सकते है …
खबरों की माने तो कंपनी ने यह पेंटेंट को आवेदन दिया है की वो अपने आने वाले फ़ोन में डिस्प्ले, एलसीडी, माइक्रोएलईडी आदि सभी फीचर्स के साथ अपना फ़ोन मार्केट में लाने वाली है …
आने वाले समय में सैमसंग और LG की भी कम्पनियां अपना फोल्डेबल फ़ोन लाने की तैयारी में है ..सैमसंग के संदर्भ में हम जाने तो ये बात बिलकुल ही साफ है की यह अपना फ़ोन आने वाले साल में लांच कर सकती है जिसके लिए इसने 2015 में ही इसका आवेदन किया था …