वैसे तो हमारा सभी काम बेहद ही आसनी से स्मार्टफ़ोन के जरिये हो जाता है ..लेकिन आज भी हम बहुत सी जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है ..पहले की जमाने में किसी घर में कंप्यूटर का होना बहुत ही बड़ी बात होती थी ..लेकिन आज लगभग 70 फीसदी लोगो के घर में पाया जाता है .
स्मार्टफ़ोन ने जबसे अपनी पकड बनायीं है तब से कंप्यूटर का कम और स्मार्टफ़ोन का ज्यादा उपयोग होने लगा है लेकिन आज के जमाने लोग एक डेस्कटॉप कंप्यूटर का नहीं बल्कि लैपटॉप का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है ..और यही वजह रही है की स्मार्टफ़ोन की वजह से बहुत से लोग कंप्यूटर और लैपटॉप चलाना सीख गये है ..क्यूंकि स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर की तरह उतने ही तेजी के साथ काम करता है ..
जैसे की हम अपने कंप्यूटर व लैपटॉप में बहुत सी पर्सनल चीज़े रखते है ..जिसको हम चाहते है की कोई दूसरा व्यक्ति इसे ना देखे ..वैसे तो इसके लिए कंप्यूटर में हिडन आप्शन मौजूद है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिसके जरिये आप अन-डिलीटेबल फोल्डर बना सकते है और उन फ़ोल्डर्स के बीच अपना फोल्डर बनाकर रख सकते है ..जिससे आपका एक पर्सनल फोल्डर सेफ रहेगा और बाकी फ़ोल्डर्स को खोलने के चक्कर में लोग आपके फोल्डर को नहीं खोलेंगे और कंफ्यूज हो जायेंगे
ऐसे बना सकते है बिना डिलीट होने वाले फोल्डर को :-
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के डेस्कटॉप में आओ और CTRL+R दबाओ
- इसके बाद डायलॉग बॉक्स में cmd लिखे और ओके कर दें
- इसके बाद आप जिस ड्राइव में फोल्डर बनाना चाहते है उसे लिखे जैसे e: d: c: और इंटर दबा दे
- अब आपको md con\ लिखना है और इंटर दबाना है
- अब आप देखेंगे की उस ड्राइव में आपका ओपन और डिलीट ना होने वाला फोल्डर बन चूका है
ऐसे करे डिलीट :-
- अब आपको इस फोल्डर को डिलीट करने के लिए सेम प्रोसेस करना है और वह rd con\ लिखकर इंटर कर देना है
- आपका वह बनाया हुआ फोल्डर डिलीट हो जाएगा