पैनासोनिक ने हाल ही में नया स्मार्टफोन लांच किया है. इस स्मार्टफोन को कैमरा के लिए काफी खास बताया जा रहा है. इसकी कीमत भी लोगों के लिए काफी कम रखी गई है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में एक नया हैंडसेट Panasonic Eluga I5 लांच किया है जो कि कीमत 8,990 रुपये में मिल रहा है. लेकिन आपको इतने रूपए देने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बता रहे हैं सबसे आसान तरीका जिसके माध्यम से करीब 6-7 हजार रूपए में खरीदा जा सकता है.
Panasonic Eluga I5 ऐसे मिलेगा सस्ता में-
इसे लॉन्च ऑफर के तहत 6,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही इस फोन पर 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर ग्राहक एक्सिस बज बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया मिलेगा. इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट या अमेजन दोनों ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर जाकर देखना होगा. दोनों ही जगह पर ऑफर दिया जा रहा है. जिससे कि आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
एक नजर में फीचर्स-
- इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है.
- 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर के साथ है.
- 2 जीबी रैम से लैस है.
- इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है.
- इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
कैमरा और बैटरी-
- इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा का रियर कैमरा जो 5पी लेंस, एफ/2.2 अपर्चर से लैस है. इसके साथ ही 3पी लेंस और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
- 2500 एमएएच बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, 3जी, 2जी आदि भी आपको मिलेगा. जो कि इस रेट में सबसे किफायती फोन है.